सूरजपुर,18 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। पूरे जिले से जुटे मितानिन संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में जिलेभर से आए मितानिन पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं,संघ का कहना है कि सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के के समय वादा किया गया था परंतु आज तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रही है, मितानिन संघ का कहना है कि जब तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे। मितानिनों के हड़ताल के कारण जिले में गर्भवती एवं नवजात शिशु की देखभाल स्वास्थ्य सर्वे टीकाकरण प्रसव जैसे काम बाधित हो रहे हैं। 16 दिसंबर से जिला स्तर पर धरना दे रहे मितानिनों का कहना है कि संविलियन करने और एनजीओ के साथ काम नहीं करने की मांग सहित हमारी सभी मांगों को सरकार तत्काल पूरा करें क्योंकि सरकार ने घोषणा पत्र में संविलियन किए जाने और मानदेय बढ़ाने का वादा किया था। संघ ने चेतावनी दिया है जब तक मांगे नहीं मान ली जाती है आंदोलन जारी रहेगी।
