अंबिकापुर@ट्रक का ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,18 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। एनएच-43 बतौल मार्ग पर स्थित सुआरपारा के पास ट्रक को ओवरटेक करेन के दौरान दो बाइकों की भीड़ंत हो गई। हादसा मंगलवार शाम की है। दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ेजानकारी के अनुसार बतौली लॉक के ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर घसिया (19) अपने साथी जूनापारा निवासी जेम्स किंडो के साथ बाइक से बतौली की ओर जा रहा था। वहीं, सुवारपारा निवासी आशीष (23) और कुलदीप एक्का सेदम बाजार से देर शाम वापस लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ग्राम सुवारपारा के पास सामने जा रहे ट्रक को बाइक चालक जेम्स किंडो ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। ट्रक को ओवरटेक करते ही दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में राजेश्वर घसिया की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक से गिरने के बाद उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। वहीं, जेम्स किंडो और कुलदीप का पैर टूट गया। बाइक सवार आशीष के सिर पर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर बतौली पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply