नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल,ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था तो फिर इलाज कैसे करता होगा?

सूरजपुर,17 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कहां जाता है डॉक्टर मरीज के लिए भगवान के समान है, डॉक्टर को भगवान इसलिए माना जाता है क्योंकि वह किसी आदमी को बचता है मरने से, इसलिए डॉक्टर के प्रति लोगों का भाव हमेशा अच्छा होता है, पर कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जो पूरे डॉक्टर वर्ग को ही शर्मसार कर रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला सूरजपुर जिला चिकित्सालय का आया है जहां पर नशे में धुत डॉक्टर मरीज के इलाज के लिए तैनात किए गए थे,अब ऐसे डॉक्टर जो नशे में इतना धुत है कि बोल भी नहीं पा रहे हैं तो वह मरीज का इलाज कैसे करेंगे? और मालिक को कौन सी दवाई लिखेंगे इसका भी पता नहीं वीडियो वायरल होने के बाद जहां डॉक्टर को निलंबित करना था, वहां पर जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने सिर्फ कारण बताओं नोटिस जारी कर अपना कोरम पूरा कर लिया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे नशेड़ी डॉक्टर के भरोसे कैसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व बेहतर इलाज की उम्मीद की जा सकती है? जिला चिकित्सालय प्रबंधन की एक और कमी है आखिर नशेड़ी डॉक्टर को ही रात ड्यूटी क्यों देते हैं? क्या वह भी चाहते हैं कि ऐसे डॉक्टरों के वजह से किसी मरीज की जान चली जाए या फिर कोई बड़ी अनहोनी हो जाए?
आप को बता दे की सूरजपुर जिला अस्पताल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में डॉक्टर को एमरजेंसी कक्ष में नशे की हालत में बैठे हुए देखा गया। इस वीडियो में वह खुद को डॉक्टर अनीश बताकर पहचानते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल के ड्यूटी टाइम के दौरान रिकॉर्ड किया गया, जब डॉक्टर अनीश अपनी ड्यूटी पर थे। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस वीडियो को लेकर मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है। सूरजपुर जिला अस्पताल की यह घटना गंभीर चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि डॉक्टर का नशे की हालत में काम करना मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए खतरे का संकेत है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है डॉक्टर के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है।