बैकुंठपुर@माध्यमिक शाला बस्ती में किया गया गर्म वस्त्र का वितरण एवम नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन

Share


बैकुंठपुर,17 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। माध्यमिक शाला बस्ती में गर्म वस्त्र का वितरण तथा सामुदायिक सहभागिता से न्यौता भोज का भी आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवम सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवम स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । तथा छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बिहारी लाल गुप्ता जी रहे। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि एवम एमआईएस प्रशासक विनय मोहन भट्ट कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीईओ देवेश जसवाल, बीआरसी निलेश शुक्ला,अभय शर्मा संकुल प्राचार्य जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कोरिया के सुरेश सोनी,पूर्व विकाशखंड शिक्षा अधिकारी शंकर सुवान मिश्रा, संकुल समन्वयक महलपारा ब शेर मोह. रोशन, साथ ही सस्था के प्रधान पाठक राजेन्द्र सिंह, प्रा. शाला. के प्रधान पाठक रंजीत सिंह, शिक्षक श्रीमती साधना डहरवाल, धनंजय प्रकाश बड़ा, तरुण कुमार,पुजा बैगा, श्रीमती अनिमा, सुश्री उषा तथा संस्था के अन्य स्टाफ श्री सीमन तिग्गा, सकेंदर सोनवानी अध्यक्ष एसएमसी, शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, गांव के सरपंच श्री जगत प्रसाद, सुरेश सिंह, जनपद सदस्य श्री मति सोनामती उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहारी लाल गुप्ता एवम अन्य विशिष्ठ। अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्रों को गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा छात्रों को प्रेरित करने हेतु संबोधित किया गया। शाला के प्रधान पाठक राजेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवम मुख्य अथिति को सॉल एवम तथा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि विनय मोहन भट्ट स्मृति चिन्ह एवम बुके भेट कर उनका सम्मान किया गया। अंत में समस्त छात्रों एवम अतिथियों को एसएमसी सदस्यो एवम वरिष्ट नागरिकों को न्यौता भोजन कराया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply