अंबिकापुर@वॉल्ट एवं सेटलमेन्ट की रकम लेकर फरार फायनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,17 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। वॉल्ट एवं सेटलमेन्ट की रकम लेकर माइक्रोफायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक फरार हो गया था। रिपोर्ट पर लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा में प्रयत्न माइक्रोफायनेंस कंपनी का शाखा संचालित था। फायनेंस कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार करने के लिए ऋण वितरण करता था। महिलाएं छोटी-छोटी किस्तों में लोन की राशि भुगतान करते थ। पिछले तीन वर्षों से महिलाओं द्वारा लोन का भुगतान किया जा रहा था। शाखा प्रबंधक प्रमोद पिता जगन्नाथ ग्राम नौगवां थाना विन्ध्याचंल मिर्जापुर यूपी द्वारा वॉल्ट एवं सेटलमेंट की रकम 54 हजार 825 रुपए कंपनी के नियम के विरूद्ध लेकर चला गया था। पीडि़तों ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, आरक्षक दीपक पाण्डेय, बाल्केश्वर सिंह, विकास मिश्रा, वीरेंद्र खलखो, निरंजन बड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply