अंबिकापुर,@उम्र की परवाह किए बगैर 61 वर्षीय संगीता सग्गर ने किया रक्तदान

Share


अंबिकापुर,17 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष कलेक्टर के निर्देशानुसार 16 दिसंबर को होली क्रॉस कॉलेज अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संगीता सग्गर सहित 19 छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा का प्रतीक है। जब 61 वर्षीय संगीता सग्गर ने रक्तदान किया, तो उन्होंने सिर्फ रक्त नहीं दिया, बल्कि समाज को एक गहरा संदेश दिया। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है, जब बात समाज सेवा की हो, तो हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उनका यह प्रेरणादायक कदम न केवल उम्र की सीमा को चुनौती देता है, बल्कि यह हमें यह समझाने में मदद करता है कि रक्तदान सभी के लिए आवश्यक और अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका समर्पण और साहस सभी के लिए एक आदर्श बन गए हैं।
इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, वाइस चेयरमैन पुष्पा सिंह, आजीवन सदस्य आकांक्षा श्रीवास्तव, आर्यन सिन्हा, होली क्रॉस यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी दिव्या सिंह, मिस अंजना और कॉलेज के स्टाफ ने सहभागिता की। मेडिकल टीम से डॉ. शिवानी ठाकुर, काउंसलर अंजना मिश्रा, टेक्नीशियन सुनील कुजूर, नगीना सिन्हा, सिस्टर सिद्धू रजवाड़े और पार्टमेडिकल स्टूडेंट्स राजा गुप्ता, अजय साहू ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply