रायपुर@ पुरंदर ने अमित शाह को भेंट किया खूबसूरत कोलाज

Share

@ देखकर खुश हुए गृह मंत्री
@ क्या थी इसमें खास बात कि मुस्कुरा पड़े शाह…
रायपुर,16 दिसम्बर 2024 (ए)।
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ प्रवास में आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खूबसूरत कोलाज भेंट किया जिसे देखकर शाह अपनी मुस्कुराहट रोक नहीं पाए। दरअसल कोलाज कुछ ऐसा था कि वो वहां मौजूद लोगों को सुखद अनुभूति दे गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। माना विमानतल कल जब पुरंदर मिश्रा के स्वागत करने की बारी आई तो उन्होंने अमित शाह को खूबसूरत प्रतिकृति स्कल्पचर भेंट किया। इस देखकर शाह प्रसन्नचित हो गए। दरअसल पुरंदर मिश्रा ने यह चित्र विशेष तौर पर शाह के लिए बनवाया था। चित्र में अमित शाह और सरदार पटेल को एक साथ दर्शाया गया है। मिश्रा ने लिखा, सशक्त राष्ट्र के शिल्पकार, सरदार पटेल अपने दौर के लौह पुरुष थे जबकि शाह आज के दौर के लोहपुरुष हैं दोनों नेता गुजरात से आते हैं। अमित शाह की रणनीति का कमाल है कि आज बस्तर से नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है। सरदार पटेल ने भी कश्मीर को बचाने के लिए बेहद सफल प्रयास लिए थे।


Share

Check Also

रायपुर@अरुणपति त्रिपाठी को जमानत मिली पर रिहाई नहीं

Share रायपुर, 09 मार्च 2025 (ए)। 2000 करोड़ के शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने …

Leave a Reply