रायपुर@ पटवारी संघ ने किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार

Share

तकनीकी संसाधनों की मांग को लेकर बढ़ड़ा संकट…
रायपुर,16 दिसम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के पटवारी संघ ने आज से तकनीकी संसाधनों की कमी को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार शुरू कर दिया है। यह कदम बीते छह महीने से पटवारी कार्यालयों में आवश्यक संसाधनों के न मिल पाने के कारण उठाया गया है, जिसको लेकर पहले ही अल्टीमेटम दिया गया था। अब इसका असर राजस्व विभाग के कामकाज पर सीधा पड़ने की संभावना है। पटवारी संघ ने प्रदेश के राजस्व मंत्री और सचिव सहित आला अफसर को अल्टीमेटम दिया था कि यदि 15 दिसंबर तक तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए, तो वे अपने कामकाज में रुकावट डालेंगे। संघ ने इस बहिष्कार की शुरुआत 9 दिसंबर से काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन के रूप में की थी, और अब शासकीय वाट्सऐप ग्रूप का भी बायकॉट कर दिया है। इस बहिष्कार का सबसे ज्यादा असर धान खरीदी सीजन पर पड़ सकता है। यदि इस दौरान किसानों के खातों में कोई त्रुटि हुई, तो उसे सुधारने में मुश्किल हो सकती है। इसके अलावा, भूमि रजिस्ट्री, भूमि सुधार, और भुईयां के कार्य भी पूरी तरह से ठप हो सकते हैं। यह स्थिति किसानों के लिए भी परेशान करने वाली हो सकती है, क्योंकि उन्हें अपने खातों में सुधार करने के लिए पटवारियों पर निर्भर रहना पड़ता है। पटवारी संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी संसाधन मुहैया कराए जाएं ताकि विभागीय कार्यों में कोई रुकावट न आए और किसानों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply