मनेंद्रगढ़,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खड़गवां विकासखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से शासकीय विद्यालयों की स्थिति दयनीय हो गई है। प्राथमिक पाठशाला जनकपुर जो मुख्यालय से महज चंद किलोमीटर कि दूरी पर स्थित है वहां पर सिर्फ एक प्रधान पाठक के भरोसे प्राथमिक पाठशाला पहली से पांचवीं की कक्षा संचालित हो रही है। ग्राम वासीयों ने छाीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री को इसकी लिखित शिकायत कर प्राथमिक पाठशाला जनकपुर में शिक्षक पदस्थ करने की मांग की गई है इस प्राथमिक पाठशाला में अन्य सुविधाएं भी नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों पर पानी फेरते अधिकारी
एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी और कर्मचारी उनकी व्यवस्थाओं पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग के इस रवैये से बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की इस लापरवाही पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने और शिक्षको को विद्यालय में पदस्थ करने की मांग की है।
