जम्मू-कश्मीर@ इंडी गठबंधन को अब उमर अब्दुल्ला ने दिया झटका

Share

@ ईव्हीएम पर भरोसा नहीं तो चुनाव न लड़ें कांग्रेस,रोना बंद करें
जम्मू-कश्मीर,16 दिसम्बर 2024 (ए)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईव्हीएम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ईव्हीएम पर भरोसा नहीं है तो चुनाव ही न लड़ें। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में जीत मिलती है तो
जश्न मनाते हैं,लेकिन हारने पर ईव्हीएम को दोष देना गलत है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें ईव्हीएम पर भरोसा है या नहीं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब ईव्हीएम के जरिए 100 से ज्यादा सांसद चुने जाते हैं तो इसे सही ठहराते हैं। लेकिन जब नतीजे आपके पक्ष में नहीं आते, तो इस पर सवाल उठाना ठीक नहीं। अगर ईव्हीएम पर उनका भरोसा नहीं है,तो चुनाव लड़ने का क्या मतलब है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply