- बाघिन का सफल रेस्क्यू,वन विभाग की टीम की बड़ी कामयाबी
- कई दिनों से विचरण कर रही थी बाघिन चिरिमिरी के जंगलों में
मनेंद्रगढ़,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। इस समय एमसीबी कोरिया का जंगल बाघ बाघिन का विचरण क्षेत्र बन गया था, लगातार महीने भर से यह खबर आ रही है कि बाघ कभी कोरिया के जंगल में विचरण कर रहे हैं तो कभी चिरमिरी के जंगल में विचरण कर रहे हैं, लगातार बाग रहवासी क्षेत्र तरफ आने की कोशिश में थे, पर जैसे ही इस बात की भनक वन विभाग को लगी वन विभाग बाघ बाघिन को रहवासी क्षेत्र से दूर करने में जुड़ गए, सरगुजा वन प्राणी विभाग की टीम ने चिरमिरी क्षेत्र में भटक कर आई बाघिन को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। वन संरक्षक के.आर.बढ़ाई ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विभाग की टीम इस बाघिन की निगरानी कर रही थी। बाघिन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए टीम ने आज सुबह चिरमिरी शहर के समीप इसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा। बाघिन के शहर के करीब आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल था, लेकिन वन विभाग ने विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया। वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
घंटों तक खुद को लोगों की नजरों से झाडि़यों में छुपी थी बाघिन
कोई कल्पना नहीं कर सकता था के हमारे इस क्षेत्र में बाघ भी आ सकता है। घंटों तक खुद को लोगों की नजरों से झाडि़यों के बीच छुपा कर रखी थी बाघिन। सुबह जब हम चिरमिरी में बाघ दिखने की ख़बर सुन उसे देखने पहुंचे तब पता चला नाले की झाडि़यों में छुपी हुई है बाघिन। नाले से सटे एक घर के पीछे उसे देखने की कोशिश की तब वह सुअर के छोटे से बच्चे के पीछे दौड़ते हुए कुछ सेकेंड के लिए सामने आई और तुरंत झाडि़यों में विलुप्त हो गई। रोमांच से भरा था दृश्य। कुछ ही दिनो पहले बाघिन को चिरमिरी में देखा गया था जिसे वन विभाग द्वारा पकड़ लिया गया था ये दूसरी मादा बाघ थी जिसे आज पकड़ा गया है।
लगातार रखी जा रही थी गतिविधि पर नजर
बाघिन की गतिविधियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए थी. टीम ने सोमवार की सुबह चिरमिरी शहर के पास से इस बाघिन को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. बाघिन के शहर के करीब आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ था. लेकिन, वन विभाग ने विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया. वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
ले जाया जाएगा टाइगर रिजर्व
वन संरक्षक ने बताया कि रेस्क्यू के बाद बाघिन को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा, अधिकारियों के निर्देशानुसार, इसे संभवत: अचानकमार टाइगर रिजर्व या किसी अन्य सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, उन्होंने इस पूरे अभियान में आम जनता के सहयोग की सराहना की और कहा कि यह उनकी सतर्कता और टीम वर्क का परिणाम है।