कोरिया,@अंबिकापुर में भाजपा शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई कोरिया जिपं अध्यक्ष रेणुका सिंह

Share


विचार गोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

कोरिया,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य में जब से विष्णुदेव की सरकार बनी है तब से सुशासन चल रहा है हर वर्ग, महिला और नौजवानों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आज लगभग 72 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 17 दिसंबर 2024 को राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्याल अंबिकापुर में विचार गोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस पर प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा और सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, अंबिकापुर नगर निगम की पार्षद मंजूषा भगत, नीलम रजवाड़े,प्रियंका चौबे कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply