अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कल्चुरी जायसवाल समाज के युवा मंच के द्वारा युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमें वार्षिक सदस्यता लिए हुए युवा एवं नए युवाओं को समाज से जुड़कर समाज के उन्नति प्रगति और आदर्श समाज बनाने के लिए शुरुआत किया गया युवा संवाद में युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए जायसवाल समाज के युवा अध्यक्ष आयुष जायसवाल ने कहा कि हम सब युवाओं को एक मंच में आना होगा और समाज के लिए काम करना होगा इसके लिए हम सबको संगठित होने की आवश्यकता है और मन में जो भी विचार है आप सभी के विचार को संगठित करके इस समाज के पौधे को एक विशाल वृक्ष की ओर ले जाना है और जिसके मन में ये लगता है कि ये नहीं हो सकता उस काम को एकदम करने का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ना है तभी जाकर समाज बनेगा और इससे राष्ट्र की भी उन्नति होगी समाज के गरीब के साथ पीडि़त व्यक्ति की मदद करना भी जायसवाल समाज का लक्ष्य होगा युवाओं से बात करते हुए कहा कि जब तक आप साथ नहीं आयेंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता कार्यक्रम में जायसवाल समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया जिसमें साल भर के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई विमोचन में युवा समाज के संरक्षक विक्रांत जायसवाल, आशित जायसवाल,अमित जायसवाल आयुष जायसवाल , एवं मयंक जायसवाल के हाथों किया गया एवं कल्चुरी जायसवाल समाज के अध्यक्ष उमेश जायसवाल एवं महिला अध्यक्ष श्वेता गुप्ता के हाथों समाज में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले में राजनीतिक क्षेत्र में आशीष जायसवाल, सांस्कृतिक क्षेत्र में स्वप्निल जायसवाल और प्रशासनिक क्षेत्र में नरेंद्र जायसवाल को सम्मानित किया गया साथ की कार्यकारिणी का विस्तार के उनको आई कार्ड भी जारी कर सम्मानित किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अनूप जायसवाल, राजकृति जायसवाल,महामंत्री पद पर अविनाश जायसवाल ,जो मंच का संचालन भी किया कोषाध्यक्ष के पद पर रोहित जायसवाल , महालेखाकार पद पर हिमांशु जायसवाल एवं विकास जायसवाल, सलाहकार के रूप में विनाल गुप्ता को एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में हिमांशु जायसवाल एवं रवींद्र जायसवाल को ओर व्यवस्थापक में सूरज जायसवाल, अक्षय जायसवाल, हर्ष जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई आभार प्रदर्शन हिमांशु जायसवाल ने किया कार्यक्रम में आकाश गुप्ता, शुभम जायसवाल, दीपक जायसवाल, रोहित जायसवाल, अतुल जायसवाल, रमन जायसवाल, आदित्य विभु जायसवाल, अंकित जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, संदीप जायसवाल, विक्रांत जायसवाल, बाबू जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, अमन जायसवाल, शानू जायसवाल, सचिन जायसवाल आदि उपस्थित हुए।
