अंबिकापुर@सीतापुर के बाद लखनपुर में नकाब पोश बदमाशों ने लूटी बाइक

Share


अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर के बाद लखनपुर में बाइक लूटने की घटना सामने आया है। लखनपुर थाना क्षेत्र की है रविवार की देर रात नकाब पोश बदमाश ने युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसे पैरावट में फेंककर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गया। पीडि़त युवक को इलाजा के लिए लखनपुर अस्पतल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है। रविवार को दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर एक बदमाश ने युवक की बाइक लूटकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सिमरत राम पिता मुन्नू राम उरांव उम्र 35 वर्ष ग्राम कोशंगा बगदेवा थाना लखनपुर का रहने वाला है। वह रविवार की रात लगभग 8.30 बजे अपने रिश्तेदार के घर लखनपुर के झीनपुरी पारा गया था। यहां से वह वापस अपने घर जा रहा था। पुराना नगर पंचायत कार्यालय के समीप 4 से 5 नकाब पोश बदमाशों ने रास्ता रोका और युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने युवक को गंभीर स्थित में पैरावट में फेंक कर उसकी बाइक लूटकर वहां से फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह चलते हुए थोड़ा दूर आगे बढ़ा रात करीब 3 बजे स्थानीय लोगों की मामले की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और उसे घर तक छोड़ा। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के चेहरे और हाथ पैर में चोटे के निशान हैं। सूचना पर लखनपुर पुलिस मामले की जांच की और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ग्राम मंगारी निवासी सहाबू रविवार को बाइक से सीतापुर से मंगारी जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक युवक लिफ्ट मांगा और बाइक में बैठ गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद बमलाया के पास पीछे बैठे युवक ने ग्रामीण के सिर पर कट्टा सटाकर उसे रूकवाया। फिर धमकाते हुए बाइक को लूट लिया। इस दौरान उसने ग्रामीण का मोबाइल भी लूटने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply