अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अपनी मांगों को लेकर मितानिनों ने सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। इससे मैदानी और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। सोमवार को मितानिनों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया और शासन के शीर्ष तक इसे पहुंचाने का आग्रह किया।
मितानिनों ने बताया कि मोदी की गारंटी छाीसगढ़ 2023 में केन्द्र सरकार से मितानिन, आशा कर्मचारियों को एनएचएम के अंतर्गत स्थाई रूप से लिए जाने का आग्रह करने की बात कही गई थी, सरकार के सुशासन का एक वर्ष पूरा हो गया लेकिन स्थाई करना तो दूर उन्हें तीन माह से मानदेय की राशि भी नहीं दी गई है। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि से भी वे वंचित हैं। उनके द्वारा एनजीओ स्टार्ट हेल्थ रिसोर्स सेंटर के कर्मचारियों द्वारा किए गए मानसिक एवं आर्थिक शोषण से त्रस्त होकर 20 वर्षों के अनुभव के आधार पर एनएचएम में संविलियन किए जाने की मांग सरकार से की गई थी, लेकिन उनकी अहम मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में सरगुजा जिले की शहरी और ग्रामीण अंचलों में सेवा देने वाली 3000 मितानिनें 16 दिसम्बर से अनिश्चितकाल के लिए काम बंद एवं कलम बंद हड़ताल में चले गई हैं।
मितानिनों की मांग
इनकी मांगों में सभी मितानिनों, मितानिन प्रशिक्षकों, लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, मितानिन हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन करना है। इसके अलावा इनके द्वारा किसी भी एनजीओ के साथ काम नहीं करने की बातों पर बल दिया है।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …