अंबिकापुर@14 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने 14 लीटर शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम को सोमवार को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी ननकी बाई अपने घर से शराब की अवैध करोबार कर रही है। टीम ने महिला के घर से एक लीटर महुआ शराब खरीदी करने के पश्चात उसके घर की तलाशी के दौरान 13 लीटर महुआ शराब और बरामद किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख) 34 (2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार महिला को जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी एवं मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी व संगीता उपस्थित रहे।।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply