filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,@शीतलहर की चपेट में सरगुजा संभाग,ठंड से राहत नहीं

Share


अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर जैसी स्थिति होने से लोग दिन में भी कांप रहे हैं। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4-3 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं मैनपाट व सामरी पाट का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है।
दिसंबर की ठंड ने सरगुजा वासियों को कंपकपा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर माह में इससे पहले वर्ष 2011 में करीब इतनी ही ठंड पड़ी थी। 13 वर्ष बाद अंबिकापुर में दिसंबर के पूर्वार्द्ध में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंचा है। प्रदेश में सबसे अधिक ठंड बलरामपुर में पड़ रही है। शनिवार को यहां का तापमान गिरकर 2.4 डिग्री पहुंच गया था। वहीं अंकिापुर का तापमान 3.7 डिग्री पहुंच गया था। वहीं रविवार की बात करें तो इन दोनों जगहों पर तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। इससे ठंड में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है। रविवार की रात का अंबिकापुर का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है। सरगुजा जिले के मैनपाट व बलरामपुर के सामरीपाट, सीतारामपुर पाट, लहसूनपाट व पवई पाट इलाके का पारा 2 डिग्री से नीचे चला गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं। अत्यधिक ठंड की वजह से वहां का पारा जमाव बिंदू तक पहुंच गया है। इन इलाकों में पाला भी पड़ रहा है। यही वजह है कि सुबह-सुबह पुआल पर पाला जम रहा है। वहीं पेड़-पौधों की पçायों पर ओस की बूंदें भी जमने लगी हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply