CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 82

अंबिकापुर,@अंधविश्वास में पडकर युवक ने निगला जिन्दा चूजा,मौत

Share


अंबिकापुर,16 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने जिन्दा चूजा निगल लिया था। चूजा उसके गले व श्वांस नली में जाकर फंस गया। बेहोशी के हालत में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस को युवक की मौत होने की जानकारी गिरने से दी थी। फिर पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए युवक के शव का पीएम कराया। इस दौरान श्वांस नली में काले रंग का चूजा फंसा मिला तो यह देख पीएम कर रहे चिकित्सक भी हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार आनंद यादव पिता मुन्ना लाल यादव (35) दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो का रहने वाला था। 14 दिसंबर की दोपहर उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए थे। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। चिकित्सक द्वारा पूछे जाने पर परिजन ने उसे आंगन में गिरने से बेहोश होने की जानकारी दी। युवक की मौत संदिग्ध लगने पर डॉक्टर ने शव का पीएम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा लिए गए बयान में परिजन ने गिरने से ही मौत का कारण बताया था। रविवार को फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर संतू बाग ने हार्ट अटैक का संभावना मानते हुए शव का पीएम किया तो हार्ट में कुछ नहीं पाया गया। इसके बाद श्वांस नली को खोला गया तो गले व श्वांस नली में लगभग 300 ग्राम का खड़ा चूजा फंसा पाया गया। यह देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। पीएम कर रहे चिकित्सक ने इसकी जानकारी परिजन को दी तो परिजन मामले को छुपाते दिखे। उन्होंने गिरने से ही मौत होने का जिक्र करते रहे। वहीं परिजन के साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि आनंद के शादी के 15 साल बाद 6 माह पूर्व बच्चा जन्म लिया था। वह पिछले एक साल से गांव के ही एक तांत्रिक के संपर्क में था। वहीं आनंद के भतीजा ने बताया कि चाचा 200 में दूसरे गांव से काले रंग का चूजा खरीदकर लाया था। पूछने पर बताया था कि काम है। पीएम कर रहे चिकित्सक फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. संतू बाग ने बताया कि मैं अब तक 15 हजार से ज्यादा शव का पीएम कर चुके हैं। कई संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। पर गले में 300 ग्राम का चूजा फंसने से मौत पहली बार मरे सामने आया है। मैं भी इस दृश्य को देखकर दंग हूं। उन्होंने बताया कि परिजन के बताए अनुसार गिरने की मौत की घटना में हार्ट अटैक या ब्रेन हैमरेज की आशांका हो सकती है। इन दोनों वस्तुस्थिति को जानने के लिए युवक के शव के सीने में चीरा लगाया, लेकिन सब कुछ नॉर्मल मिला। ब्रेन हैमरेज की आशंका से सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं मिला। डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद गले में चीरा लगाया तो युवक के गले में चूजा मिला। युवक के श्वांस नली और खाने की नली के बीच में फंसा हुआ था।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply