सूरजपुर,15 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के द्वारा डॉक्टर एम सुधीश सहायक संचालक के निर्देशन में एवं टी सी जायसवाल एफ एल एन प्रकोष्ठ एवं आर के चापेकर ए पी सी समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव राज्य स्तरीय वेबीनार में विकासखंड रामानुज नगर के सहायक शिक्षक मिथिलेश पाठक ने अपनी सहभागिता देते हुए वक्ता के रूप में कहानी पर ऑडियो पॉडकास्ट बनाने विषय पर प्रदेश के शिक्षकों को जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी मातृभाषा को महत्व देते हुए बहु भाषा शिक्षण पर बल दिया गया है इसी क्रम में शिक्षक द्वारा छाीसगढ़ में बोले जाने वाली विभिन्न छाीसगढ़ी , सरगुजिहा, हल्बी ,गोंडी, कुडुख तथा गोंडी में ऑडियो पॉडकास्ट एवं पाठ्यक्रम आधारित, विविध स्थानीय बाल कहानियां एवं प्रेरणादाई संस्मरण का निर्माण किया जा रहा , तथा प्रदेश के विद्यालयों में इन कहानियों के द्वारा बच्चों को बहुभाषा की ओर प्रेरित किया जा रहा है, इस तारतम्य में कुड़ुख कहानी नंदू, हल्बी कहानी सुंदर गांव,अनाथ बच्चा हिन्दी कहानी बोलने वाली गुफा,पाठ्यक्रम आधारित खतरे में आई खूब सूरत तितलियां, सपने में आया अनपढ़ता का राक्षस बंदर बांट आदि बच्चों को खूब भा रही हैं।
साथ ही शिक्षक द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मासिक चर्चा पत्र के ऑडियो पॉडकास्ट में अपनी आवाज दी जा रही है जिसे ष्द्दह्यष्द्धशशद्य.द्बठ्ठ के चर्चा पत्र के ऑडियो पॉडकास्ट में भी सुना जा सकता है सेवा पूर्व मिथिलेश पाठक आकाशवाणी अंबिकापुर में आकस्मिक उद्घोषक के रूप में भी सेवाएं दे चुके। जिले के अधिकारी गण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें इस उपलçध पर बधाई दी है।
