बिलासपुर@ बिलासपुर का छत्तीसगढ़ भवन बना मधुशाला

Share

@बीजेपी-कांग्रेस नेता एक साथ छलका रहे है जाम
बिलासपुर,15 दिसम्बर 2024 (ए)।
बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में वैसे तो कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहते हैं, लेकिन जब पीने-खाने की बात आती है तो सब एक हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शराबखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में वैसे तो कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहते हैं, लेकिन जब पीने-खाने की बात आती है तो सब एक हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शराबखोरी का बड़ा मामला सामने आया है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने रात्रि 9 बजे के आसपार मुखबीर की सूचना पर छत्तीसगढ भवन में धावा बोला। व्हीआईपी छत्तीसगढ़ भवन के पीछे दम और रम के साथ बैठे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कराया। कार्यवाही के दौरान करीब 7 से अधिक लोग भागने में कामयाब रहे। अन्य सात लोगों को पकड़कर सिविल लाइन थाना लाया गया।
पुलिस कप्तान के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार सभी सातों का ब्रेथ एनालाइजर कराया। चार लोगों को शराब सेवन का दोषी पाया गया। जबकि तीन लोग साफ सुथरा साबित हुए। छत्तीसगढ़ भवन मौज मस्ती का पर्यटन स्थल बन गया थासूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा और कांग्रेस के एक दर्जन नेताओं का नाम आ रहा है जिनमें प्रमुख रूप से धर्मेश शर्मा जो कांग्रेस नेता और ठेकेदार भी है, शरद शर्मा,संजय महेश्वरी, एस के तिवारी मुख्य रूप से शामिल थे सभी को पहले पद यात्रा में छत्तीसगढ़ भवन से सिविल लाइन थाना ले जाया जा रहा था पर बाद में किसी का फोन आने के बाद गाड़ी में ले जाया गया।ब्रेथ एनालाइजर के बाद शराब सेवन के आरोप में पुलिस ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 36(च) का अपराध दर्ज किया। इसके बाद सभी को पेनाल्टी के साथ मुचलके पर रिहा कर दिया।कार्यवाही में पुलिस ने बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बिलासपुर में स्थित छत्तीसगढ़ भवन में भाजपा-कांग्रेस के नेता कारोबारियों के साथ बैठकर शराब पीते मिले। इस दौरान पुलिस ने नेताओं और कारोबारियों को पकड़ लिया।बीजेपी-कांग्रेस नेता साथ में छलका रहे थे जाम आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की, जिसके बाद सीएसपी सहित पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बीजेपी-कांग्रेस नेता सहित चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बता दें कि इस तरह के शराबखोरी वाले मामले बिलासपुर से रोज ही सामने आ रहे हैं।
यहां शराब पीकर लोग गाली-गलौज कर हंगामा मचाते हैं। इससे तंग आकर लोगों ने शुक्रवार को एसपी रजनेश सिंह से शिकायत कर दी। उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह को कार्रवाई करने करने के दिए। टीम जब छत्तीसगढ़ भवन पहुंची, तब भाजपा और कांग्रेस नेता समेत चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply