सूरजपुर@प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कार्यक्रम एनएसयुआई ने किया आयोजित

Share

प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधों को दे रही जन्मःआकाश साहू
सूरजपुर,15 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के एक वर्ष की बदहाली के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयुआई के निर्देशानुसार एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कार्यक्रम के तहत एनएसयुआई के जि़लाध्यक्ष आकाश साहू के नेतृत्व में पैदल मार्च करके अग्रसेन चौक में बड़े ही आक्रोश के साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के वादाखिलाफी के खç¸लाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया आकाश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जब से सरकार में आयी है तब से प्रदेश के युवा और ज़्यादा बेरोज़गार होते जा रहे है,महिलायें असुरक्षित है,किसान दर-दर भटक रहे है व प्रदेश की जनता काफ़ी परेशान नज़र आ रही है यह सरकार छात्र विरोधी सरकार है प्रदेश के कालेज,स्कूलों में छात्रो के लिये किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है कालेज व स्कूलों में शिक्षक नहीं है जिससे छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे है भाजपा सरकार जब से आयी है तब से प्रदेश में अराजकता फैली हुई है,कानून व्यवस्था लचर नज़र आ रही है,प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे है इन्ही सब मुद्दों को लेकर एनएसयुआई द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के खç¸लाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान जाकेश राजवाड़े,नरेन्द्र यादव,संदीप शर्मा,अमान राजा,हिमांशु सिंह,सैयद नदीम,अफ़रोज़ अंसारी,शिवम साहू,यश साहू,मुस्तफ़ा ख़ान,नुमान अली,मनीष साहू,आकाश सिंह,जीशान अली,आशीष सिंह, आशीष साहू,वारिश अंसारी,हरिकेश साहू,संजय ठाकुर,संदीप सोनवानी,प्रियांश तिवारी, कुलदीप दूबे,अजीत यादव, आदित्य विश्वकर्मा,प्रत्युष सिंह, सिकन्दर अली,यंशु सोनवानी,असरफ़ राजा,इमरान अंसारी,गोपेस,अभिजीत सील,अजीत,हर्ष माँझी, छोटू, अकरम,जैनुल,ज़ाहिद राजा,इंजामूल हक¸,आकाश विश्वकर्मा,कार्तिक सिंह,नावेद अली,विपिन साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply