- ठेकेदार जानकारी लिखना ज़रूरी नहीं समझते है क्या
- जबकि निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले बोर्ड पर निर्माण संबंधित जानकारी लिखनी होती है
- बोर्ड पर जानकारी नहीं है और निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है…
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,15 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनपद पंचायत खड़गवां के अंतर्गत धनपुर बोडेमूडा अखराडाड ग्राम पंचायतों मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री जन जाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए बसाहट के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है
इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में जिस सडक का निर्माण कार्य किया जाना होता है उस सड़क निर्माण कार्य में बोर्ड लगा कर उस निर्माण कार्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित किया जाता है जो इस विकास खंड में हो रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बोर्डों में कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी निर्माण संबंधित जानकारी अंकित नहीं कि गई है और ठेकेदार के द्वारा 35 प्रतिशत कार्य रात दिन एक करके निर्माण किया जा रहा है
क्या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभागीय अधिकारियों को क्या सूचना बोर्ड पर लिखी गई जानकारी दिखाई नहीं दी या यूं कहा जाए कि अधिकारी निर्माण स्थल पर गये ही नहीं जो इस बोर्ड को देख सके। जबकि आम ग्रामीणों के लिए ये सूचना पटल पर जानकारी अंकित किया जाता है जिससे क्षेत्र एवं स्थानीय ग्रामीणों को क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों कि विधिवत जानकारी मिल सके कि सड़क निर्माण कार्य में कितने नगर पुल पुलिया कितनी मीटर सी सी सडक आदि का निर्माण कार्य हो रहा है मगर यहां पर ठेकेदार ने सिर्फ निर्माण कार्य का बोर्ड लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।और इन सूचना पटल में निर्माण से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी अंकित करने की जरूरत ही नहीं समझी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है…
निर्माण कार्य के साइन बोर्ड मे ना ही सड़क पर निर्माण होने वाले पुल पुलिया की संख्या अंकित है और ना ही लागत मजदूरी दर कार्य प्रारंभ कि तिथि कार्य पूर्णता की तिथि आदि किसी प्रकार की कोई जानकारी अंकित नहीं है। जिससे सड़क निर्माण कार्य कि गुणवाा को लेकर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ? इस संबंध में विभागीय अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।