अंबिकापुर,15 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। राज्य शासन के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरगुजा पुलिस द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को सम्मानित कया गया। रक्षित केंद्र के सभाकक्ष में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की पूछपरख सहित उनकी समस्याओं पर तत्काल निराकरण करने विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिले के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को आमंत्रित किया गया था। जिले के कुल 12 शहीद परिवारों से आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने स्वयं व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर वर्तमान परिस्थितियों के बारे मे पूछपरख की साथ ही घर परिवार के सदस्यों का कुशल क्षेम भी लिया गया। शहीद परिवारों को किए गए स्वत्वों के भुगतान की जानकारी शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों से प्राप्त की गई, जिसके संबंध में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों द्वारा किसी भी प्रकार के स्वत्वों का शेष नहीं होना बताया गया, साथ ही कोई भी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी से पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अवगत कराया गया। 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को सरगुजा भवन अंबिकापुर में स-सम्मान दोपहर में भोजन कराकर “राष्ट्रपति निशान अलंकरण” समारोह में सम्मिलित होने हेतु लाइजनिंग अधिकारियों के साथ बस द्वारा सुरक्षित रायपुर हेतु रवाना किया गया।
