लखनपुर,14 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अ΄तर्गत बीती रात अमेरा खदान मे΄ हथियारब΄द गिरोह ने कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रको΄ से डीजल चोरी की घटना को अ΄जाम दिया है। घटना के बाद से ट्रक चालक भयभीत है । शनिवार को ट्रक चालको΄ द्वारा लखनपुर थाने पहु΄च मामले की शिकायत की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के एक ही क΄पनी के सात ट्रक क्रमा΄क सीजी 10 ड्ढद्ध 3800, ष्टत्र 10 क्च॥ 6100, ष्टत्र 10 क्च॥ 6500, ष्टत्र 15 ष्ठह्म् 9500, ष्टत्र 13 ्रद्घ 1507, ष्टत्र 31्र8130, ष्टत्र 13्रद्घ 1522 वाहन 13 व 14 दिस΄बर की दरमियात की रात अमेरा खदान काटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे।20 से 22 की स΄ख्या मे΄ हथियार ब΄द गिरोह के लोग ट्रक चालक से कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रको΄ से रस्सा तिरपाल और डीजल चोरी की घटना को अ΄जाम दिया है। घटना के बाद से ट्रक चालक भय का माहौल है।14 दिस΄बर दिन शनिवार की सुबह लगभग 12 बजे लखनपुर थाना पहु΄च घटना की शिकायत लखनपुर थाना प्रभारी से की है। लिफ्टरो΄ और ट्रक चालको΄ के द्वारा बताया गया कि विगत 9 माह से डीजल चोरी की घटना जारी है। जिससे ट्रक मालिको΄ को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इन हथियार ब΄द गिरोह को पकडऩे मे΄ कब तक सफल हो पाती है।
