जनजाति गौरव युवा समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण सि΄ह का बलिदान दिवस
अ΄बिकापुर,13 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। जनजाति गौरव युवा समाज, अ΄बिकापुर द्वारा शहीद वीरनारायण सि΄ह का बलिदान दिवस नमनाकला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम मे΄ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य वता जनजाति गौरव युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इन्दर भगत ने उनके बलिदान दिवस पर कहा कि शहीद वीरनारायण सि΄ह छाीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत, महान योद्धा है΄, उन्हे΄ छाीसगढ़ के प्रथम शहीद का गौरव प्राप्त है, ऐसे महान क्रा΄ति कारी का बलिदान समर्पण और देशभित की शिक्षा प्रदान करता है। गुलामी के काल मे΄ 1856 मे΄ पड़े भीषण अकाल मे΄ 500 से अधिक लोगो΄ को जोडक़र एक टुकड़ी तैयार करके भूखग्रस्त जनता को मुित दिलाने के लिए दमनकारी अ΄ग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ क्रा΄ति का बिगुल फू΄का। देश की स्वाधीनता के लिए लगातार अ΄ग्रेजो΄ से स΄घर्ष करते रहे। अ΄ग्रेजो΄ ने गिरफ्तार करके 10 दिस΄बर 1857 को रायपुर स्थित जयस्त΄भ चौक मे΄ फा΄सी दे दी। उनका बलिदान छाीसगढ़ मे΄ देशभित की भावना को जागृत करता है, उन्हो΄ने आगे कहा कि यह जनजाति समाज के लिए गौरव का विषय है कि शहीद वीर नारायण सि΄ह जनजाति समाज से थे और जनजाति समाज का स्वाधी नता स΄ग्राम मे΄ योगदान का यह श्रेष्ठ उदाहरण है। जन जाति समाज ने सदैव से अ΄ग्रेजो΄ के खिलाफ जहा΄ भी रहे, हर स्थान पर स΄घर्ष किया है। जब तक देश स्वाधीन नही΄ हुआ तब तक अ΄ग्रेजो΄ के खिलाफ जनजाति समाज का स΄घर्ष सतत रूप से चलता रहा। जनजाति समाज इस देश का प्रहरी, रक्षक और प्राण है। कार्यक्रम मे΄ उपस्थित जनजातीय समाज के युवाओ΄ ने शहीद वीरनारायण सि΄ह के छायाचित्र मे΄ पुष्पा΄जलि अर्पित कर उनको श्रद्धा΄जलि अर्पित किया।
कार्यक्रम मे΄ मुख्य रूप से युवा समाज सरगुजा जिला अध्यक्ष पावन पूर्णाहुति भगत, सोनिया मु΄डा, दुर्गावती नागव΄शी, रि΄टू, डॉटर पुष्पे΄द्र, बलव΄त साय, आरती मु΄डा, अनीता एका, मानमती, विकास, रुपेश, अशोक सि΄ह, अभय कुमार सि΄ह, सुनील कुमार, अभिषेक, नरे΄द्र पैकरा, गुरु घासीदास ,अचिन पैकरा, प्रदीप सि΄ह, लक्ष्मीनारायण, प्रेम प्रकाश, कामेश्वर सि΄ह, मय΄क एका, गुलशन सि΄ह, रुद्र प्रताप सि΄ह आदि उपस्थित रहे।