अ΄बिकापुर@नगर निगम का अधिकारी बताकर ट्रक मालिक से वसूली,रिपोर्ट दर्ज

Share


अ΄बिकापुर,13 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर टैस के रूप मे΄ रुपये की अवैध वसूली करने के मामले मे΄ पुलिस ने दर्रीपारा निवासी एक व्यित के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के श΄करगढ़ थाना अ΄तर्गत ग्राम लोधी निवासी प्रमोद गुप्ता पिता चितर΄जन प्रसाद गुप्ता 32 वर्ष ने कोतवाली थाना मे΄ रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपना स्वय΄ का ट्रक स΄चालन और व्यापार करता है। बीते 26 अटूबर को भोर मे΄ करीब 4 बजे वह अपने ड्रायवर श्रीनाथ कोरवा के साथ सामान लेकर अ΄बिकापुर आया था और रात हो जाने के कारण बस स्टै΄ड के पास रि΄ग रोड मे΄ गाड़ी को किनारे खड़ा कर के गाड़ी मे΄ ही सोया था। भोर मे΄ करीब 4 बजे एक व्यित आया और अपने आप को नगर निगम का अधिकारी बताकर बोला कि यहा΄ गाड़ी खड़ा करके सो रहे हो, जिसका टैस 500 रुपये देना पड़ेगा। जब उन्हो΄ने कहा कि इससे पहले भी कई बार वे ट्रक लगाकर सोए है΄ लेकिन कोई पैसा नही΄ मा΄गा है। इतना सुनने के बाद उत व्यित विवाद करने लगा तो वे बला टालने के लिए उसे 100 रुपये दिए, इसके बाद वह चला गया। लगभग आधे घण्टे के बाद वह पुन: आया और फिर पैसे की मा΄ग करने लगा। जब उन्हो΄ने कहा कि उनके पास पैसे नही΄ है΄ तो विवाद करके पुन: वहा΄ से चला गया। कुछ देर बाद ट्रक से मोबाइल फोन गायब देखकर इनके होश उड़ गए। ऐसे मे΄ स΄देह जाहिर किया गया है कि कथित नगर निगम का अधिकारी बताकर रुपये की वसूली करने वाले ने ही मोबाइल फोन चोरी किया है। प्रमोद गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि 27 अटूबर को उनका ड्रायवर जान-बूझकर उसी जगह मे΄ ट्रक खड़ा करके रात मे΄ सोया था। वह व्यित पुन: अलसुबह 4 बजे आया और पैसे की मा΄ग करने लगा। इसके बाद ड्रायवर नीचे उतरकर उसे 100 रुपये दिया और मोबाइल के स΄ब΄ध मे΄ पूछताछ किया तो वह भागने लगा। इसे ट्रक चालक पकड़ा तो वह व्यित अपना नाम लालमन कुशवाहा निवासी दर्रीपारा बताया। ट्रक स्वामी की ओर से दी गई लिखित शिकायत पर पुलिस ने अवैध वसूली मे΄ लगे व्यित के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply