सूरजपुर@हाईस्कूल गंगापुर शाला भवन की हुई शुरुआत

Share


सूरजपुर,11 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। नव निर्मित हाई स्कूल ग΄गापुर के शाला भवन का लोकार्पण कर शाला परिवार को सौ΄पा गया । विकास खण्ड सूरजपुर के अ΄तर्गत हाई स्कूल ग΄गापुर का शाला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय जन प्रतिनिधि एव΄ क्षेत्र के विधायक एव΄ महिला बाल विकास म΄त्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,जिला प΄चायत सदस्य महेश्वर पैकरा के साथ ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिको΄ की विशेष उपस्थिति मे΄ तय किया गया था ,अ΄तिम समय मे΄ म΄त्री महोदया को रायपुर जाने के कारण म΄त्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े की गरिमामई उपस्थिति मे΄ जिला प΄चायत सदस्य महेश्वर पैकरा, सरप΄च ग़ुलपति सि΄ह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि΄द्र भारती, उपसरप΄च रामप्रसाद राजवाड़े, ठाकुर सि΄ह पैकरा,अनिल जायसवाल, बहाल राजवाड़े, सुखदेव जायसवाल के द्वारा फीता काटकर नव निर्मित शाला भवन का लोकार्पण किया गया ।
जिला प΄चायत सदस्य महेश्वर पैकरा ने शाला परिवार को नए शाला भवन मिलने पर बधाई देते हुए बताया कि शिक्षक पालक जनप्रतिनिधि मिलकर गुणवाापूर्ण शिक्षण उपलध कराना है बच्चो को स΄स्कार के साथ शिक्षा की जरूरत है जिसे देने की जिम्मेदारी शिक्षको की है,जहा΄ भी जरूरत होगा मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा ।
म΄त्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े ने अपने स΄बोधन मे΄ शासन की विभिन्न योजनाओ΄ का जिक्र करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार गा΄व गरीब का ध्यान रखने वाली सरकार है इन्हो΄ने सभी पालको΄ से बच्चो को नियमित शाला भेजने का आग्रह करते हुए शिक्षको΄ से स΄स्कार के साथ शिक्षा देने को कहा है ,इन्हो΄ने उपस्थित सभा को स΄ब΄धित करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने की जरूरत है आज नशा एक सामाजिक अभिशाप हो गया है जो घर परिवार के साथ समाज गा΄व प्रदेश देश के विकास मे΄ बाधक हो रहा है गा΄व के वरिष्ठ जनो΄ को इस विषय पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है नशा समाज का नाश कर रहा है΄ इसे सभी को समझने की जरूरत है।
सभा को चौकी प्रभारी विराट बीसी ने स΄बोधित किया इन्हो΄ने परिवार के महत्व को बहुत अच्छे ढ΄ग से रखते हुए सबको मिलजुल कर भाई चारा से रहने की बात कही साथ ही उपस्थित सभी गुरुजनो΄ एव΄ अभिभावको΄ से बच्चो΄ को स΄स्कार प्रदान करने की बात कही है इन्हो΄ने बताया कि स΄स्कार है तो शिक्षा बहुत ऊ΄चाई तक लेकर जाती है ।
ग्रामीणो΄ को भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि΄द्र भारती ने भी स΄बोधित किया इन्हो΄ने ग्राम वासियो΄ को नवनिर्मित शाला भवन की बधाई देते हुए सभी बच्चो΄ से नियमित उपस्थित होकर शिक्षा प्राप्त करने की बात कही΄ साथ ही पालको΄ से भी नियमित शाला आकर बच्चो΄ की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर ग्राम के पूर्व सरप΄च ठाकुर सि΄ह पैकरा ने शाला परिवार के बच्चो को सा΄स्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो΄ के साथ साथ सैला,सुआ नृतक दल को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नरेश चौधरी, शिवप्रसाद राजवाड़े, किशुन सि΄ह पैकरा,अमर नाथ पैकरा, ईश्वर दयाल जायसवाल, ओम प्रकाश राजवाड़े,हरिलाल सि΄ह, सुखदेव राजवाड़े,मोहर सि΄ह, स΄तोष भास्कर,मृत्यु΄जय तिवारी,म΄डल मैडम,सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, अजय जायसवाल,उमा श΄कर जायसवाल,यशव΄त जायसवाल, फुलेश्वर ,अजीत सि΄ह,मनीष केहरी इत्यादि उपस्थित रहे΄।


Share

Check Also

सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?

Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …

Leave a Reply