अंबिकापुर, 11 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारतीय किसान स΄घ ने कलेटर के नाम ज्ञापन सौ΄पकर धान खरीदी मे΄ किसानो΄ को हो रही असुविधाओ΄ की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए इनके निराकरण की मा΄ग रखी है। स΄घ ने ज्ञापन मे΄ उल्लेख किया है कि उपार्जन के΄द्रो΄ मे΄ बारदाने की उपयुत व्यवस्था नही΄ है। शासन द्वारा निर्धारित मानक 40 क्वि΄टल 700 ग्राम से ज्यादा धान खरीदी की जा रही है। धान बिक्री की रकम को प्राप्त करने हेतु को-ऑपरेटिव बै΄क मे΄ बेहतर व्यवस्था नही΄ है। बै΄क मे΄ धान बिक्री के किसानो΄ को रकम प्रदान करने हेतु नए 2 काउण्टर खोले जाए΄। दरिमा मे΄ भी वैकल्पिक व्यवस्था के अ΄तर्गत किसानो΄ हेतु को-ऑपरेटिव बै΄क की शाखा लगाई जाए जिससे दूरस्थ क्षेत्र के किसानो΄ को समस्या न हो। बै΄क को निर्देशित करे΄ कि प्रतिदिन किसानो΄ को राशि प्रदान करे΄। राशि प्रदान करने मे΄ सोसायटी की बाध्यता समाप्त हो। अधिका΄श किसानो΄ को एटीएम प्राप्त नही हो पाया है जिससे वे शासन द्वारा स΄चालित माइक्रो एटीएम योजना का लाभ नही ले पा रहे ह΄ै। स΄घ ने इन समस्याओ΄ को ग΄भीरता से लेते हुए निराकरण की मा΄ग रखी है। ज्ञापन सौ΄पने के दौरान स΄घ के जिलाध्यक्ष रुमणी सि΄ह, लॉक अध्यक्ष लु΄ड्रा अनिता जायसवाल, महेश्वर यादव, स΄तोष गुप्ता, जीव΄त राम व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर सि΄ह बघेल उपस्थित थे।
