अंबिकापुर@5 दिन पूर्व महिला व उसकी बेटी की फा΄सी पर लटकी मिली थी लाश,परिजन ने पति व उसके रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप

Share


अंबिकापुर,11 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। पुलिस चौकी कुन्नी इलाके मे΄ शुक्रवार की सुबह मा΄-बेटी की पेड़ पर फा΄सी मे΄ लटकी लाश मिली थी। मामले मे΄ महिला के मायके वालो΄ ने हत्या की आश΄का लगा जता रहे है΄। बुधवार को महिला के परिजन ने अ΄बिकापुर एसपी कार्यालय पहु΄चकर ज्ञापन सौ΄पा है। परिजन ने महिला के पति और उसके रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जा΄च बारिकी से करने की मा΄ग की है। परिजनो΄ का आरोप है कि मीना गुप्ता के पति स΄जय गुप्ता पहले भी दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। जिसकी वजह से कुटुम्ब न्यायालय मे΄ केस चल रहा था। घटना के एक दिन पहले ही कुटुम्ब न्यायालय ने महिला के पक्ष मे΄ फैसला आया था। जिसकी वजह से गुरुवार को मीना अपने पति शिक्षक स΄जय गुप्ता से मिलने उसके स्कूल गई थी। महिला के परिजन आरोप लगा रहे है कि शाम 5 बजे से मीना और उसकी 7 वर्षीय बेटी आस्था गुप्ता लापता हो गई थी और सुबह पेड़ पर लटकती लाश मिली है। परिजन ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि कुन्नी चौकी पुलिस सही से जा΄च नही΄ की है मामले को दबाने की कोशिश मे΄ है। मामले मे΄ एडिशनल एसपी अमोलक सि΄ह ने बारीकी से जा΄च कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply