नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 170 मरीज का हुआ स्वास्थ्य प्रशिक्षण
बैकुण्ठपुर,09 दिसम्बर 2024 घटती-घटना)। कोरिया पटना विनायक हेल्थकेयर क्लिनिक पटना के द्वारा हर साल अलग-अलग गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके और उनका इलाज समय पर निशुल्क हो सके। ग्राम पंचायत तेंदुआ में विनायका हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. रितेश कुशवाहा, श्री क्लिनिक के संचालक डॉ. सास्वती संतरा एवं लक्ष्मी डेंटल क्लिनिक एवं डायग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉ. शिवानी अग्रवाल व सृजन अग्रवाल के तत्वाधान में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्दी, खासी, बुखार, मौसमी बीमारियो के अलावा अस्थमा, गठिया, शुगर, लड प्रेशर, पथरी, चर्म रोग, पाइल्स, पायरिया दातों में सउन, मसुडो में सुजन, एनिमिया या खुन कि कमी, कम उम्र में बालो का झड़ना एवं महिलाओं से संबंधित रोग आदि बिमारियों का उपचार किया गया। इसके साथ ग्रामिणों को सामान्य एवं गंभीर बिमारियो से बचने के उपाय भी बताये गये। डॉ. रितेश कुशवाहा ने बताया कि मौसम के अनुरूप रखें व साफ सफाई का ध्यान रखें। एवं नशा न करने की सलाह दी, डॉ. सास्वती संतरा ने महिला यौन संबंधित रोगों के बारे में, और गंभीर गौन संक्रमण से बचने कि सलाह दी, डॉ. छीवानी अग्रवाल ने मुख संबंधित रोगों से बचने कि सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में सरपंच श्रीमति सुमित्र देवी, उप सरपंच विमल कांत पटेल, सचित कबीर दास, फार्मासिस्ट – रोहित साहू नर्स. स्वाती कुशवाहा, दीपक कुशवाहा (बैब टैक्नीशियन) आदि शमिल रहें।
Check Also
गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया
Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …