अनूपपुर,09 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बैसिस्ट से सम्बद्ध कैनेडी यूनिवर्सिटी द्वारा गोवा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पिछले तीन दशकों से बीमा एवं निवेश के क्षेत्र में कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट संतोष कुमार देवानी को बीमा एवं निवेश विशेषज्ञता पर डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की मानद उपाधि तथा अटल विश्व गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। गोवा में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी से डॉ. रनदिमा पतरिंगा, यूरो एशिया यूनिवर्सिटी के कुलपति सेबस्टिंग मेन्डिस, फिल्म कलाकार सहबाज़ खान, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉक्टर प्रदीप जगताप, ग्लोबल साइंटिस्ट रोशन पालीवार सहित देश विदेश की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित रहीं। डॉ. संतोष कुमार देवानी की इस उपलçध पर पूरे क्षेत्र से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं। बधाई शुभकामनाएं देने वालों में मुख्य रूप से कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्य प्रदेश दिलीप जायसवाल, डूमरकछार नगर परिषद अध्यक्ष सुनील चौरसिया, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामजी मिश्रा, सेंट जोसफ मिशन स्कूल के प्राचार्य टोमी थॉमस, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के जोनल उपाध्यक्ष सुनील निगम, शहडोल मंडल सचिव डी.पी राय, कोतमा अध्यक्ष रविभान सिंह बघेल, सचिव भगवान दास मिश्रा, एलआईसी शाखा कोतमा के प्रबंधक विनोद पाटिल, बिजुरी के शाखा प्रबंधक धीरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनेद्रगढ शाखा प्रबंधक योगेश खम्परिया, सीएलआईए वेलफेयर एसोसिएशन शहडोल मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, बार काउंसिल कोतमा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सोनी, एड. रमेश गुप्ता, एड. शारदा शर्मा, एचएमएस के वरिष्ठ यूनियन नेता आनंद मिश्रा, एटक के वरिष्ठ यूनियन नेता विजय सिंह, बीएमयस के एरिया अध्यक्ष दारा सिंह, भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री पुरुषोाम देवानी, हिंद मजदूर सभा वेलफेयर कमेटी के अमित वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी राजेश सिंह, रेल्वे समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह अनूपपुर, डॉ अशोक देवानी, डॉ सौरभ जैन, डॉ व्ही.पी. यस. चौहान, डॉ डी.के. कोरी, डॉ योगेश थनवार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर मनोज गुप्ता, डॉ विकास पाण्डेय, डॉ गणेश प्रजापति, डॉ पुष्पराज सिंह, डॉ शीतल प्रजापति, नगर बिजुरी के युवा व्यवसाई टीटू अग्रवाल, बिहारी सराफ, दीपक नागवानी, प्रशन्न शर्मा, सचिन केशरवानी, अमित पाटनी, रंजय सिंह, टीवी कलाकार आरिफ शहडोली एवं समाजसेवी वेंकट खेडि़या ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Check Also
गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया
Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …