अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को 536.14 करोड़ के 1614 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया जिसमें 157.02 करोड़ की राशि के 180 कार्यों का लोकार्पण एवं 379.12 करोड़ की राशि के 1434 कार्यों का भूमि पूजन शामिल रहा। अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर मां महामाया को नमन करते हुए जिलेवासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि आज जिले में 536 करोड़ रुपए से अधिक के 1614 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन हुआ है, जो निश्चित रूप से सरगुजा के विकास को गति देगा। आज 157 करोड़ रुपए के 180 कार्यों के लोकार्पण एवं 379 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि के 1434 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के सबसे सुंदर और साफ सुथरे शहरों में भी शामिल है। यह सब नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों, हमारे सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के योगदान से हो पाया है। हमने वायदे के मुताबिक पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता लौटाई। भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार पर सरकार का फोकस है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रायपुर के डीकेएस की दर्ज पर मल्टिीअस्पेशलिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरावी, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोस्कर, एसपी श्री योगेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
हितग्राहियों के खिले चेहरे,शासकीय योजनाओं का भी मिला लाभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और विभागों द्वारा तैयार शासकीय योजनाओं के जीवंत मॉडल की सराहना की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री वितरण भी किया। बता दें कि उद्यान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत 10 हितग्राहियों को पावर स्प्रेयर वितरण, पशुधन विकास विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना उन्नत मादा वत्स पालन वितरण योजना एवं सुकरत्रयी इकाई वितरण, कृषि विभाग द्वारा 554 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं कृषि उपकरणों का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 250 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं उपकरणों का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा 150 हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं अन्य, नगर निगम द्वारा 19 हितग्राहियों को विविध सामग्रियां का वितरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 560 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नकोष एवं छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं अन्य द्वारा लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 451 हितग्राहियों को श्रम कार्ड एवं अन्य सामग्री, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रक, जिला पंचायत द्वारा 1761 हितग्राहियों को मनरेगा जॉबकार्ड एनआरएलएम, राजस्व विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को जाति निवास आय बी1 एवं किसान किताब का वितरण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों आइस बॉक्स प्रदाय कर लाभान्वित किया गया।
सुरक्षा घेरा पार कर महिला सीएम से मिली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जब मंच पर पहुंचे तो दर्शक दिर्घा में मौजूद एक महिला सुरक्षा बैरिकेट पार कर सीएम से मिलने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की पर पुलिसकर्मियों से झुमाझटकी करनी लगी। महिला सुरक्षाकर्मियों पर चिल्लाने लगी। राज्यगीत समाप्त होने पर सीएम ने महिला को अपने पास बुलाया और समस्याएं सुनी। महिला कैंसर से पीडि़त है और ओडि़शा की रहने वाली है। वह सर्कस में काम करती थी। अस्वस्थ्य होने पर उसे काम से निकाल दिया गया और वह अंबिकापुर में ही फुटपाथ पर अपने एक बेटे के साथ रहती है।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया जिसमें उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं वरिष्ठ कल्याण अधिकारी केंद्रीय जेल अम्बिकापुर से स्वयं सेवक बानी मुखर्जी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखरी की मितानीन परिमनिया यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला तिर्की एवं पुरो बाई, नगर निगम अम्बिकापुर से स्वच्छता दीदी सुनीता सारखेली, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा के मंडल संयोजक रघुनाथ प्रसाद, शिक्षा विभाग से व्याख्याता लीना थॉमस शामिल रहे।मुख्यमंत्री जिला प्रवास कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
घोषणा
- 23.90 करोड़ की राशि नगर निगम अंबिकापुर के विभिन्न वार्डों को अधोसंरचनात्मक कार्यों हेतु देने घोषणा…
- सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल अंबिकापुर को डीकेएस रायपुर की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा…
- विश्विद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम अब शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज करने की घोषणा…