रायपुर@ सीजीपीएससी गड़बड़ी का मामला आया सामने

Share

@ छापे में मिले सबूत…
@ तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार…
रायपुर,08 दिसम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। छापे में मिले सबूत के आधार पर सीबीआई ने तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद जांच एजेंसी अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक जिस दौरान सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में घोटाला के आरोप लगे हैं, उस समय आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा थाने में भी मामले में केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान भी सीबीआई को महिला अधिकारी आरती के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले थे। इससे पहले सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ के स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को अरेस्ट किया था। फिलहाल, दोनों जेल में हैं। आरती वासनिक सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की करीबी रही हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पीएससी में 2019 से 2022 तक की हुई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है।
साल 2019 से 2022 तक हुई सीजीपीएससी भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। साल 2021 मेंसीजीपीएससी की ओर से कुल 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जबकि 2020 में 175 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत के बाद जांच की जा रही है। टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन बनने से पहले मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव और डायरेक्टर एग्रीकल्चर रह चुके हैं। वह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। धमतरी जिले के निवासी टामन सिंह 1991 में राज्य प्रशासनिक सेवा में आए थे। साल 2004 मेंआईएएस बैच और इसके बाद 2008 में आईएएस अवॉर्ड मिला।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply