मेरठ@ वेज की जगह परोस दिया नॉनवेज…

Share

@ यह सुनते ही परिवार भड़का,मचा हड़कंप
मेरठ,08 दिसम्बर 2024 (ए)।
उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेस्टोरेंट स्टाफ और शेफ खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक परिवार उन पर भड़क रहा है। इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उनको शाकाहारी (वेज फूड) खाने की जगह जानबूझकर मांसाहारी खान (नॉनवेज फूड) खिला दिया गया है। उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था लेकिन नॉवेज परोस दिया गया। इससे उन सभी का धर्म भ्रष्ट हो गया है।
इस वीडियो में रेस्टोरेंट का मैनेजर और स्टाफ अपनी गलती मानते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उनसे गलती हुई है। दूसरे टेबल ऑर्डर उन्होंने गलती उनको दे दिया था। मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेने रेस्टोरेंट में हुई एक बिजनेसमैन फैमिली के साथ ये घटना घटी है। आरोप है कि मुस्लिम वेटर ने जानबूझकर ऐसा किया है। हंगामे के दौरान वेटर द्वारा माफी मांगने पर मामला फौरी तौर पर शांत तो हो गया, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बागपत निवासी अमित सिंघल और सुशांत सिटी निवासी सनी अग्रवाल ने रोमियो लेने का आउटलेट लिया हुआ है, जो कि गंगानगर में स्थित है। शनिवार को यहां एक परिवार पहुंचा। उसने वेज खाने का आर्डर दिया। लेकिन वेटर ने उन्हें नॉनवेज परोस दिया। परिवार के लोगों ने खाना खा भी लिया। लेकिन जब बिल आया, तो उन्हें पता चला कि उन लोगों ने चिकन खा लिया है। इसके बाद सभी लोग भड़क उठे। हंगामा करने लगे। आउटलेट कर्मचारियों ने बताया कि गलती से किसी अन्य का ऑर्डर उसे परिवार को चला गया था। काफी देर तक बहस के बाद वेटर और अन्य स्टाफ ने परिजनों से माफी मांगी। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि ये घटना 6 तारीख की बताई जा रही है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर इस मामले कार्रवाही होगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य

Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …

Leave a Reply