बंद वैन में मिली लाशें
जम्मू-कश्मीर,08 दिसम्बर2024 (ए)। जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की लाश मिली है। दोनों पुलिसकर्मियों के शरीर पर एके-47 की गोली लगी हुई है। रविवार (8 दिसंबर) सुबह तकरीबन 6ः30 बजे सूचना मिली कि सोपोर में 2 पुलिसकर्मियों में शव मौजूद हैं। उनकी गाड़ी पर गोलियों के निशाना देखे जा सकते हैं। दोनों की डेड बॉडी वैन में मिली है। अधिकारियों ने संदेह जताया कि हो सकता है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के वजह से हुई है। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मी सोपोर से हैं।
एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने कहा, घटना सुबह 6.30 बजे हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि
घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है। उन्हें पोस्टमॉर्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा।
उधमपुर एसएसपी ने कहा कि उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिसकर्मी विभाग के वाहन में सवार होकर एसटीसी तलवारा की ओर सोपोर जा रहे थे और गोलीबारी में गोली लगने से घायल हो गए। घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
काली माता मंदिर के पास घटी घटना
पुलिस अधिकारियों की मानें तो रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे जिला मुख्यालय में फोन आया। जिससे पता चला कि काली माता मंदिर के पास एक पुलिस वैन खड़ी है। वैन में 2 पुलिसकर्मियों के शव मौजूद हैं। दोनों की गोली लगने की वजह से जान चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा।
