नई दिल्ली@ अब सिर्फ 50 मिनट में तय करें 250 किमी की दूरी

Share

@ भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार
नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2024 (ए)।
भारत ने परिवहन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारतीय रेलवे और आईआईटी मद्रास के संयुक्त प्रयास से देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार कर लिया गया है। यह अत्याधुनिक हाई-स्पीड परिवहन प्रणाली न केवल समय की बचत करेगी बल्कि देश के विकास को नई रफ्तार भी देगी।
दिल्ली-जयपुर यात्रा
मात्र 50 मिनट में

हाइपरलूप तकनीक के जरिए 250 किमी की दूरी को मात्र 50 मिनट में तय किया जा सकेगा। टेस्ट रन के दौरान ट्रेन ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। जल्द ही इसे 600 किमी प्रति घंटे और फिर 1000 किमी प्रति घंटे तक टेस्ट किया जाएगा। यह परियोजना दिल्ली-जयपुर और मुंबई-पुणे जैसे प्रमुख मार्गों पर समय बचाने में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है।
रेल मंत्री की घोषणा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रोजेक्ट का वीडियो साझा करते हुए इसे देश के परिवहन क्षेत्र में “गेम चेंजर” बताया। यह हाइपरलूप ट्रैक चेन्नई के पास आईआईटी मद्रास के थायूर डिस्कवरी कैंपस में बनाया गया है, जिसकी कुल लंबाई 410 मीटर है। यह तकनीक वैश्विक मानकों पर खरी उतरने की दिशा में पहला कदम है।
मुंबई-पुणे: 25 मिनट में सफर
हाइपरलूप परियोजना का पहला चरण मुंबई और पुणे के बीच लागू किया जाएगा। इस 150 किमी की दूरी को अब मात्र 25 मिनट में तय किया जा सकेगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो इसे देश के अन्य शहरों जैसे बेंगलुरु-चेन्नई और दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच भी लागू किया जाएगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य

Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …

Leave a Reply