@सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद हुई डीटीई की प्रवेश प्रक्रिया
भोपाल,08 दिसम्बर 2024 (ए)। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) द्वारा कॉलेजों में संचालित 26 कोर्सों में एडमिशन के लिए कराई गई काउंसलिंग खत्म हो गई है। विभाग के पास सभी कोर्स में 2 लाख 60 हजार सीटें हैं। इनमें से करीब डेढ़ लाख सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं, जबकि करीब 1.10 लाख सीटें खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीटीई के फार्मेसी कोर्स में 30 नवंबर तक प्रवेश कराना थे। विभाग ने दो राउंड की काउंसलिंग और दो सीएलसी कराकर 24 हजार सीटों पर प्रवेश करा लिया है।
अन्य कोर्स की काउंसलिंग अक्टूबर में ही खत्म हो गई थी।विभाग ने सिर्फ फार्मेसी कोर्स के लिए पृथक से काउंसलिंग कराई है। इसमें बी फार्मेसी में जमकर प्रवेश हुए हैं। 30 हजार सीटों में से विभाग के पास छह हजार सीटें रिक्त रह गई हैं। बीफार्मा में करीब एक हजार सीटें ही खाली रहीं, जबकि डीफार्मा में पांच हजार सीटें खाली हैं। अब विभाग उक्त रिक्त सीटों पर दोबारा से प्रवेश नहीं करा सकता है।
Check Also
नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य
Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …