अंबिकापुर@कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Share


अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम बेलकोट के पास शनिवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बतौली शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज आईसीयू में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुनील राम पिता नागेश्वर राम उम्र 25 वर्ष जशपुर जिले ग्राम कंचनडीह का रहने वाला था। वह शनिवार को बाइक से अपने चचेरे भाई आशिष के साथ ग्राम सिलसिला जा रहा था। रास्ते में ग्राम बेलकोटा के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए शांतिपारा बतौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशिष का इलाज आईसीयू में चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply