अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा के 2 छात्रों की डंडे से इस कदर पिटाई कर दी कि उनके शरीर पर निशान पड़ गए। एक छात्र के पिता ने पिटाई के निशान देख मामले की शिकायत बीईओ व डीईओ से की। उसने कहा कि बच्चे को कोई ऐसे मारता है क्या? जब बीईओ ने मामले की जांच की तो डंडे के निशान छात्र के शरीर पर मिले। जांच प्रतिवेदन में मामले का उल्लेख कर उसे डीईओ के पास भेजा है। मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। इधर शिक्षक ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।
पूरा मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मेडियम स्कूल का है। शुक्रवार को वहां पदस्थ शिक्षक पीयुष वर्मा ने 7वीं कक्षा के 2 छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे। इसका जवाब छात्र नहीं दे पाए।
इससे शिक्षक का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उसने दोनों छात्रों की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। डंडे से मारपीट के निशान छात्रों के पैरों पर पड़ गए। पिटाई से छात्र कक्षा में रोते-बिलखते रहे, लेकिन शिक्षक को दया नहीं आई।
घर जाकर बताई बात
स्कूल से घर पहुंचकर छात्रों ने अपने परिजनों को डंडे से पिटाई की बात बताई। परिजनों ने जब बच्चों के शरीर पर डंडे के निशान देखे तो वे आक्रोशित हो गए। फिर उन्होंने मामले की लिखित शिकायत बीईओ मनीष सिंह व बलरामपुर डीईओ से की। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीईओ ने की मामले की जांच
शिकायत पर बीईओ ने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि 2 छात्रों के साथ मारपीट हुई है। जांच प्रतिवेदन डीईओ को भेज दिया गया है। इधर शिक्षक पीयुष वर्मा ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। उसका कहना है कि प्रश्न का जवाब नहीं देने पर उसने छात्रों को अपना बच्चा समझकर मारा था।
