राजपुर@धान खरीदी केंद्र में से धान का उठाव ना होने से समिति प्रबंधक चिंता में

Share

-सुदामा राजवाड़े-
राजपुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। इन दिनों धान खरीदी केन्द्र समाचारों की सुर्खियों में बना हुआ है कहीं बारदाना की कमी तो कहीं टोकन की मारामारी व कहीं कम खरीदी को लेकर आए दिन अखबारों में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने दावे प्रति दावे कर समाचार पत्रों में अपनी अपनी व्यथा करते नजर आ रहे हैं वही राजपुर जनपद क्षेत्र के बरीयो स्थित धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक धान ना उठाव होने से चिंतित नजर आ रहे हैं।
आपको बताना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ बीते 14 नवंबर से छत्तीसगढ़ की सरकार धान खरीदने की सूचना जारी की थी जिस पर छत्तीसगढ़ में स्थित तमाम धान खरीदी केंद्रों पर धान का आवक होने लगा है। खबरें आ रही है कि नये केन्द्रों में वरदान कमी तो किन्हीं केन्द्रो में टोकन वहीं किन्ही केदो में कम खरीदी की शिकायत की खबरें आ रही है यही नहीं प्रबंधकों पर भी कार्रवाई की खबरें छप रही है। लेकिन राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारियों स्थित धान केंद्रे के प्रबंधक राइस मिलर के द्वारा धान ना उठाव होने से उन्हें कार्रवाई की चिंता सताया जा रहा है। उन्हें लगता है यदि राइस मिलर धान न उठाए तो सैकड़ो कुंटल धान संभवत सूख जाएगा जिसका प्रबंधक के ऊपर ही दुखड़ा फूटेगा जिसको लेकर प्रबंधन चिंतित हैं इस विषय पर बरियो समिति प्रबंधक ने खुलकर बताया की धान का आवक बढ़ता ही जा रहा है नियम अनुसार धान खरीदी किया जा रहा है लेकिन राइस मिलर के द्वारा धान न उठाने से चिंतित सता रही है क्योंकि धान सैकड़ो कुंटल सूक्ति में चला जाएगा और इल्जाम प्रबंधन पर लगेगा दूसरी तरफ उपस्थित किसानों से पूछा गया कि धान खरीदी को लेकर क्या आप संतुष्ट हैं समिति में उपस्थित किसानों ने कहा कि नहीं धान तो 21 क्यूंटल ही लिया जा रहा है लेकिन यह बात सही है कि धान का भंडारण बढ़ता जा रहा है बहरहाल अब देखना यह है कि प्रदेश की शायद सरकार इस और कब से संज्ञान लेगी या फिर बरियों समिति परबंधक के ऊपर सूक्ति से धान कम होने पर फूटेगा ठीकरा ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply