अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस शासन काल में राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाया गया था। शिकायत पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही को जांच के आदेश दिए थे। जांच में अब तक 498 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा पाया गया। जिसे एसडीएम द्वारा निरस्त कर उक्त भूमि को शासकीय मद में शामिल कर दिया गया है। वहीं अन्य मामलों की जांच चल रही है। इसके अलावा शासकीय भूमि के फर्जी पट्टा बनवाकर लोगों ने 3.56 करोड़ रुपए का लोन भी निकलवा लिया था। वहीं फर्जी पट्टे के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान भी बेचे गए थे। सीतापुर एसडीएम ने मामले में 1325 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपा था। मामले में कलेक्टर ने मैनपाट तहसीलदार संजय सारथी को संबंधितों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। तहसीलदार ने मामले में रविवार को कमलेश्वरपुर थाना में कांग्रेस नेता अटल बिहारी, रजवंती, रामसूरत, चंद्रवती, नीरज, संजय, नरेश, शिवराज, अनिल कुमार गुप्ता, कविता यादव, गोपाल, हरिकेश्वर, जनार्दन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
