अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अवैध लकड़ी के मामले में वन विभाग ने आरा मिल पर कार्रवाई की है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरा मिल को सील कर दिया है। रविवार को वन विभाग को जानकारी मिली थी कि शहर के गंगापुर स्थित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल में अवैध लकड़ी खपाया जा रहा है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरा मिल परिसर से 5 नग साल लठ्ठा लोड पिकअप वाहन भी जब्त किया।

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82