अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 9 दिसंबर को अंबिकापुर के दौरे पर रहेंगे। पीजी कॉलेज ग्राउंट में आयोजित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 495.23 करोड़ के 1192 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 154.47 करोड़ की राशि के 145 कार्यों का लोकार्पण एवं 340.76 करोड़ की राशि के 340 कार्यों का भूमि पूजन किया जाना है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के वित्त एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा ओपी चौधरी करेंगे। कलेक्टर विलास भोस्कर ने रविवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक टीम को समय सीमा में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि, अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री राम विचार नेताम, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर डॉ. अजय तिर्की एवं जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह शामिल होंगे।
इन कार्यों को होगा भूमिपूजन
भूमिपूजन कार्यों में अमृत 2.0 के तहत नगर पालिक निगम अंबिकापुर क्षेत्र में 123.28 करोड़ रूपए की लागत राशि के कुल 46 एमएलडी क्षमता के 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत 55.45 करोड़ की लागत के 15 सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, 55.05 करोड़ की लागत से 16 ग्राम पंचायतों में स्टॉप डेम, एनीकट, एवं नहर नवीनीकरण कार्य, जिले में 28.40 करोड़ की लागत से 243 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, निकाय क्षेत्र अंतर्गत 5.92 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों के सीसी रोड, नाली, सडक़ डामरीकरण एवं अन्य 101 कार्यों का भूमिपूजन सहित कुल 340.76 करोड़ की राशि के 1047 कार्यों का भूमि पूजन किया जाना है।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 132.83 करोड की लागत से निर्मित 10 सडक़ों का लोकार्पण, 3.59 करोड़ की लागत से तैयार जल जीवन मिशन के तहत पांच ग्रामों में एकल ग्राम एवं सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना, नगर निगम अम्बिकापुर में 3.52 करोड़ की लागत से निर्मित सर्व समाज मांगलिक भवन, राज्य विपणन बोर्ड द्वारा 500 मीट्रिक टन के तीन नवनिर्मित गोदाम एवं 5 किसान कुटीर भवन लागत 1.46 करोड़ सहित 154.47 करोड़ की राशि के कुल 145 कार्यों का लोकार्पण किया जाना है।
Check Also
सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?
Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …