नई दिल्ली,07 दिसम्बर 2024 (ए)। पीएम नरेन्द्र मोदी को जान से मारने का मैसेज भेजने वाले आरोपित मिरजा नदीम बेग को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पालनपुर स्थित प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है।
अजमेर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नदीम ने महाराष्ट्र के गोवंडी थाने में वाट्सएप पर संदेश भेज कर कहा कि उसकी कंपनी का मालिक, जो धनबाद में हथियार की फैक्ट्री भी संचालित करता है, ट्रेन में विस्फोट और प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहा है। पुलिस के अनुसार नदीम भी धनबाद का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, यह संदेश अजमेर के एक नंबर से भेजा गया था। मुंबई पुलिस की सूचना पर अजमेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। मुंबई पुलिस को शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एक धमकी भरा मैसेज मिला। यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था। आरोपी मिरजा मोहम्मद नदीम बेग एक कंपनी के कर्मचारी है, जिन्होंने अपने मैनेजर से झगड़े के बाद यह धमकी भरा संदेश भेजा था। आरोपी ने बताया कि कंपनी का मैनेजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या और धनबाद में बम विस्फोट की साजिश रच रहा है। इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह गुजरात के पालनपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था और मैनेजर के झगड़े के बाद उसे यह घमकी भरा संदेश भेजा। भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं।
Check Also
कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए
Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …