सूरजपुर@अशफाक मामले में अब तक की सबसे बड़ी ठगी की आई शिकायत

Share


-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर 07 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर में रहने वाला महाठग अशफाक अल्लाह के विरुद्ध पहली बार एक करोड़ से अधिक की किसी व्यापारी से ठगी करने की पहली शिकायत सूरजपुर पुलिस को प्राप्त हुई है, अभी तक इतने बड़े रकम की ठगी होने की शिकायत सूरजपुर पुलिस को नहीं मिली थी, यह अब तक की सबसे बड़ी ठगी की रकम की शिकायत मानी जा रही है। यह ठगी सूरजपुर के एक व्यापारी के साथ हुई है, वह भी उसे व्यापारी के साथ जिसने अशफ़ाक की शादी सूरजपुर में के तय कारवाई थी, वह भी उसे जो व्यापारी की बेटी की सहेली थी उसे रिश्ते का भी अशफाक ने नहीं रखा ख्याल और लगा दिया एक करोड़ की ठगी का चुना। सूरजपुर भारत बूट हाउस के संचालक ने 1 करोड़ 4 लाख ठगी होने की शिकायत सूरजपुर पुलिस को दर्ज कराई है जिस पैसे को मांगने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
आपको बता दें कि सूरजपुर के भारत बूट हाउस के संचालक अशफ़ाक के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस को शिकायत दी है जिसमें उन्होंने एक करोड़ 4 लाख उनके साथ ठगी होने की बात कही है, उन्होंने कहा कि अशफाक हमारे घर में आता जाता था और उससे काफी अच्छे सबंध थे, अशफ़ाक की शादी भी मेरी बेटी की एकदम खास सहेली के साथ हमीं लोगों ने कराया था, जिस वजह से हमारे घर आना जाना उसका होता था और वह हमें जमीन दिलाने की की बात कह रहा था पर उसे जमीन को लेने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे पर उसने हमें एक स्कीम बताएं जिसमें उसने कहा कि आप हमें इतना पैसा दीजिए कुछ दिन में हम आपको इतना पैसा देंगे प्रति महा 10 प्रतिशत ब्याज की दर से हम आपको पैसा वापस करेंगे।

जिसने कराई अशफाक उल्लाह की शादी उसे ही ठगा 1 करोड़ 4 लाख
शिकायतकर्ता ने बताया की जरीफ उल्लाह से मेरी जान पहचान विगत बीस वर्षों से है। अभी जनवरी 2024 में मेरी पुत्री की सहेली सदफ से जरीफ के पुत्र अशफाक उल्लाह की शादी फिक्स हुई तो, अशफाक भी हमारे घर आने और मिलने जुलने लगा और नजदीकीयां बढ़ा ली। इसी दौरान जरीफउल्लाह ने मुझसे कहा कि, हम उपरोक्त विषयांकित व्यक्ति सामूहिक रूप से अडानी ट्रेडिंग कम्पनी” के नाम से काम करते है और हमारी कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले को 17 प्रतिशत प्रतिमाह याज देते हैं। अशफाक ने कहा कि मेरी शादी सदफ से हो रही है तो अंकल अब मैं आपका दूसरा बेटा बन गया हूँ, आप मुझे दस लाख रूपये दीजिये मैं दस माह में आपका पैसा दुगुना कर के दूंगा। मैं उसकी बातों में आ गया और उस पर विश्वास कर लिया। मेरा विश्वास जीतने के लिये अशफाक ने अपनी मामी आशिया बेगम से भी बात कराया तब मैं उनके कहे अनुसार दिनांक 13/01/2024 को दस लाख रूपये आशिया बेगम के खाता में ट्रांसफर कर दिया। उसी बीच अशफाक हमारे घर आया और कहा कि” क्या आप लोग मानपुर में जमीन क्रय करने की सोच रहे हैं?” उसने कहा कि भूमि विक्रेता मेरे पिता जरीफ के खास मित्र हैं। उनसे ही मुझे पता चला है, मैने कहा कि, मैं सोच तो रहा था लेकिन विक्रेता को कोई अन्य खरीददार मिल गया है, जो उस जमीन की कीमत दो करोड़ साठ लाख देने को तैयार है, इसलिये अब उक्त भूमि को खरीदना मेरी क्षमता से बाहर है। पहले भी मैं अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर ही खरीदने की सोचा था। इस पर अशफाक ने कहा कि मैं आपको अभी भी वह जमीन दिला सकता हूँ, बस आप मेरे बताये अनुसार कार्य करें। मेरे द्वारा पूछने पर उसने मुझे एक स्कीम बताया, उक्त सभी लोगों ने मुझे लगातार समझाया कि, यदि मैं उनके उक्तअडाणी ट्रेडिंग कम्पनी में पैसे इन्वेस्ट करता हूँ, तो उक्त भूमि को एक तरह से मुफ्त में प्राप्त कर लूंगा।


पूरा परिवार ही था ठगी गिरोह?
शिकायतकर्ता ने उन्हें जब विस्तार से समझाने को कहा तो उपरोक्त जरीफ, अशफाक, आशिया बेगम, शाहरूख खान, रजिया, माहिनूर, नूरजहान, छुटकन, रहमत उल्ला, सभी ने मुझे समझाया कि यदि उपरोक्त भूमि कि कीमत के समतुल्य राशि में एकत्र करके उन्हे देता हूँ तो उस पर वे 17 प्रतिशत प्रतिमाह याज देंगे, जिसमें मेरा पैसा पांच माह में दुगुना हो जायेगा। इस तरह याज से प्राप्त राशि से ही भूमि की कीमत निकल जायेगी और मेरा मूलधन सुरक्षित रहेगा, जिससे मैं कर्जदाताओं को लौटाकर कर्ज मुक्त हो जाऊँगा तथा मुझे जमीन भी मिल जायेगी। मुझे विश्वास दिलाने के लिये यह कहा कि आप सीधे हमें पैसे मत सौंपिये आप हमारे द्वारा सुझाये गये लोगों के एकाउण्ट में पैसा जमा कर के हमें सिर्फ रसीद दिखाइये, हम अपने खाते में उतनी राशि आपके द्वारा प्राप्त हुआ मान लेंगे। मैंने पूछा कि, मैं दूसरे व्यक्तियों के खाते में पैसा क्यों डालूँ? तो अशफाक और जरीफ ने समझाया कि हम लोग ऐसा करके आपको यह दिखाना चाहते हैं कि, जिनके भी प्रति हमारी देन-दारी है उन्हे हम ईमानदारी से पैसे लौटाते है। आप जिन व्यक्तियों के खाते में पैसे डालेंगे, वस्तुतः वह उन व्यक्तियों को, हमारे द्वारा दिया जाने वाला रकम होगा। वे व्यक्ति यह मान लेंगे कि उन्हे जरीफ, अशफाक से पैसे मिल गये और हम यह मान लेंगे कि हमें अपने ने पैसे दिये हैं। उनके द्वारा समझाये गये स्कीम पर विश्वास करके मैंने अपने नजदीकी रिश्तेदारों से पैसे एकत्र कर-कर के जनवरी 2024 से मई 2024 तक अशफाक एवं जरीफ तथा उनके सहयोंगियों के कहने पर उनके द्वारा निर्देशित व्यक्तियों के खाते में हमने पैसे ट्रांसफर किये।


सिर्फ पैसे लौटाने का मिला आश्वासन
उपरोक्त राशि पर अशफाक, रहमत उल्ला, जरीफ, नूर जहान, रजिया और शाहरूख ने माह 03 अगस्त 2024 में याज का पहला किश्त देने का वायदा किया था। जो कि 02, 04, 05 जून और 30 जून 2024 को वायदे के अनुसार अशफाक वगैरा को हमारे पैसे लौटाने थे लेकिन उपरोक्त सभी लोगों ने टालमटोल करते हुए अलग-अलग तिथियों पर हमारे पैसे लौटाने का आश्वासन देना प्रारंभ कर दिया। अशफाक, जरीफ, नूर जहान, रजिया, शाहरूख खान कभी फोन कॉल पर कभी वाट्स एप पर मैसेज भेज कर रूपये लौटाने की तारीख देते रहे हैं। उक्त व्यक्तियों के द्वारा लेन देन से संबंधित किये फोन कॉल्स तथा वाट्स एप मेसेज की रिकॉर्डिंग मेरे पास सुरक्षित है।
10 लाख का चेक दिया वह भी बाउंस हो गया…एक कूटरचित बैंक रसीद भेजे की पैसा भेज दिया हूँ …
उपरोक्त व्यक्तियों के टालमटोली से परेशान होकर मेरे परिजनों ने दबाव बढ़ाया तो अशफाक ने एक 10 लाख रूपये का चेक दिया। जो बाउंस हो गया। एक कूटरचित बैंक रसीद भेजे जो कि झूठी रसीद थी, जिससे हमें कोई भी पैसे बैंक में प्राप्त नहीं हुए, यह चेक प्रारंभ में लिये गये 10 लाख रूपये के एवज में दिया गया है। जमीन का सौदा कराने तथा 1 करोड़ चार लाख पांच हजार पर 17 प्रतिशत याज देने के नाम पर लिये गये पैसे में से दिनांक 08/08/2024 को जरीफ ने मेरी पुत्री के खाते में 1 लाख रूपये डाले। इसके बाद यह व्यक्ति छिपकर रहने लगे। इसके बाद में भी हमें लगातार माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर एवं नवंबर के पहले हफ्ते तक लगातार झूठा आश्वासन दिया गया। कभी रजिया तो कभी अशफाक की मम्मी द्वारा आश्वासन दिया जाने लगा।
जो केस कर रहे हैं, पुलिस उन्ही को पकड़ कर लेगी
शिकायतकर्ता ने कहा की रजिया के द्वारा धमकाया गया कि “जो केस कर रहे हैं, पुलिस उन्ही को पकड़ कर ले जा रही है। “असफाक की मम्मी ने भी धमकाया, “और यह कहा कि- “केस करने से पैसे मिल जायेंगे क्या आपको”? यहां अशफाक की मम्मी को पुलिस का भी डर नहीं रहा। जिसकी रिकार्डिंग हमारे पास मौजुद है।” इनके द्वारा दिये गये समय दिनांक 08/11/2024 को जब हम सूरजपुर में स्थित ग्राम शिवप्रसाद नगर अशफाक के घर में अपनी राशि मांगने गये तो नूर जहान (अशफाक की मम्मी) व माहिनूर (अशफाक की भाभी) के द्वारा गाली-गलौच किया गया-वह हमें जान से मारने की धमकी दी गई। यहां से चले जाओ नहीं तो आपके पूरे परिवार को हम लोग जान से मरवा देंगे। इन सब घटनाओं से मुझे समझ आ गया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने एकराय होकर संगठित गिरोह के रूप में पड़यंत्र करके मुझे 17 प्रतिशत प्रतिमाह याज देने तथा भूमि के सौदा हेतु आवश्यक रकम उपलध कराने के नाम पर एक करोड़ चार लाख पांच हजार रूपये ठग लिया है।
पैसा ट्रांसफर का कुत्रचित मैसेज भी लोगों को भेज कर किया गुमराह
अशफ़ाक उल्लाह इतना शातिर था कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए ट्रांसफर वाले मैसेज को एडिट करके उसका नाम व रकम लिखकर स्क्रीनशॉट लेकर भेज देता था और कहता था कि पैसा चला गया, पर वह पैसा उन लोगों तक नहीं पहुंचता था वह लोग बार-बार उससे पूछते थे कि पैसा नहीं आया, और वह लोगों को बोलता था की चला जाएगा कुछ टेक्निकल इशू है ऐसा भी किया करता था अशफाक।
अदानी से क्या संबंध थे अशफाक के?
अशफाक व अदान कंपनी का क्या संबंध था यह अब बहुत बड़ा सवाल बन गया है? क्योंकि अशफाक अदानी के नाम से लोगों को ठगा करता था कहता था कि वह उसे कंपनी में पैसा लगता था, अपनी गाड़ी में अदानी लिखकर घूमता था अब ऐसे में क्या पुलिस अशफाक व अदानी का संबंध को भी जग जाहिर कर पाएगी या फिर अशफाक एक बड़ी कंपनी को बदनाम कर लोगों को ठग रहा था?
अशफाक का इनकम टैक्स रिटर्न भी बता रहा है कि वह धोखा दे रहा था
सूत्रों की माने तो अशफ़ाक का इनकम टैक्स रिटर्न भी इस बात का गवाह है कि अशफ़ाक बहुत बड़ा ठग है क्योंकि जिस प्रकार से वह इनकम टैक्स रिटर्न भर रहा था और झूठी जानकारियां दे रहा था यह भी अब दस्तावेजी साक्ष बन गए हैं, क्योंकि अशफ़ाक जहां वह 5 लाख का रिटर्न भरता था, वह अचानक बढ़ कर 25 लाख से 38 लाख का रिटर्न भरने लगा था।


अशफाक का पूरा परिवार है ठगी में था शामिल
जिस प्रकार से अशफाक उल्लाह की ठगी की शिकायते मिल रही है, सभी शिकायतों में उसके परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता का आरोप लगा हुआ, सभी मिलकर लोगों को भरोसा दिलाते थे और पैसा ठगी करते थे, यह बात अब साफ हो चुकी है पर पुलिस अभी तक सिर्फ असफाक व पिता को ही गिरफ्तार कर पाई है, बाकी परिवार के सदस्य कब गिरफ्तार होंगे? पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद क्या सुस्त पड़ गई है? यह भी सवाल अब उठने लगे हैं? पूरा परिवार पैसे लेने के लिए मीठे-मीठे बात बोलता था और पैसे वापस करने के समय सभी गाली गलौज पर उतर जाते थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply