अंबिकापुर,@झुलसे वृद्ध की मौत,चार दिन पूर्व दामाद ने लगा दी थी आग

Share

अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। ग्राम दोरना में बुधवार की सुबह दामाद ने अपने वृद्ध ससुर के कपड़े में आग लगा दी थी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं लुण्ड्रा पुलिस ने ममाले में आरोपी दामाद को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दशरू उर्फ केरे करवा लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दोरना लोहारपारा का रहने वाला था। इसका दामाद धनसाय कोरावा कई महीनों से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था। दशरू को पीएम आवास निर्माण कराने के लिए शासन से रुपए मिला था। दामान उक्त रुपए को शराब पीने के लिए मांग रहा था। नहीं देने पर बुधवार की सुबह ससूर को आग लगाकर जला दिया था। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह दशरू की मौत हो गई। वहीं आग लगाकर जलाने के मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी को जेल भेज चुका है।


Share

Check Also

रायपुर,@ घूसखोर एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share 7 महीने में पुलिसकर्मी के खिलाफ एसीबी की छठी कार्रवाईरायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply