अंबिकापुर@पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने खनन के अधुनिक तकनीकों की ली जानकारी

Share


अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। उदयपुर लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) की परसा ईस्ट केते बासेन खदान में शनिवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के 45 विद्यार्थियों और 11 प्राध्यापक सामूहिक शैक्षणिक दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने खनन के लिए आधुनिक तकनीकों की जानकारी हासिल की तथा प्रत्यक्ष रूपसे एक जिम्मेदार खननकर्ता द्वारा की जाने वाली जैव विविधिता को बरकरार रखने किए गए वृहद वृक्षा रोपण को समझा। यह कार्यक्रम दौरान उद्योगों की सामुदायिक भूमिका के तहत क्षेत्र में संचालित विभिन्न सामाजिक उत्थान की गतिविधियों से भी रूबरू हुए। दरअसल बीते सप्ताह शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में खनन तकनीकों और प्रौद्योगिकी तथा समुदायों में खनन उद्योग की परिवर्तनकारी भूमिका पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज, सरगुजा क्लस्टर के तकनिकी विशेषज्ञोंने छात्रों को अतराधुनिक तकनीक, जैव विविधिता को बरकरार रखने किए किये जाने वाले प्रयास तथा सामाजिक उत्थान को समर्पित प्रवृतियों के बारेमें अवगत कराया। इस कार्यक्रम में 300 छात्रों तथा कॉलेज के प्राचार्य आरजे पांडेय और एचओडी देवांशु प्रसाद, संजीव सिंह, रोमेश ज्योति, अमित कुमार, प्रतीक जायसवाल, पंकज सिन्हा, मनीष सेठी, आकाश सुमन श्रीवास्तव और संजय यादव सहित कई संकाय के सदस्य भी शामिल हुए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply