अंबिकापुर@109 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 109 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन झोले में रखकर बाइक से ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 33 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। मणिपुर थाना प्रभारी एसआई अखिलेश सिंह को शनिवार को मुखबिर से जानकारी मिली की सांड़बार मंदिर के आगे स्मृति वन के पास बाइक सवार दो युवक झोले में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध दोनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो झोले में 109 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 33 हजार 6 सौ रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण सोनवानी उम्र 21 वर्ष निवासी सांडबार घसिया पारा थाना मणीपुर व अंकित दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी मुड़ेसा थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर शरण सिंह, आरक्षक सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा, अरविन्द सिंह, हरिनन्दन सोरी, घनश्याम कुमार राजवाड़े, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply