सूरजपुर@धान खरीदी केंद्र में चल रहा है मनमानी राज,किसान हो रहे परेशान

Share


-शमरोज खान-
सूरजपुर,06 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर कोरिया के सरहद रामानुज नगर लॉक के उमापुर धान खरीदी केंद्र में इस समय धान खरीदी प्रबंधन की मनमानी चल रही है यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि किसान हलकान है इसकी वजह है समिति में तौल से ज्यादा धन लेने की शिकायत है, किसी भी समिति में कहीं पर भी यह नहीं लिखा है कि किसनो को धान की बोरी में कितना धन देना है, कहीं पर 40.700 किलोग्राम लिया जा रहा है तो कहीं 41.500 से 42 किलो तक भी लिया जा रहा है ऐसा क्यों हो रहा है यह समझ के परे है पर वहीं धान खरीदी केंद्र में कोई समस्या ना हो इसके लिए लगातार तहसीलदार एसडीएम के दौरे हो रहे हैं उसके बावजूद इस प्रकार की शिकायतें आना कहीं ना कहीं उसे निरीक्षक को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।
ग्राम पंचायत उमापुर में धान खरीदी केंद्र संचालित हो रहा है,जिसके संचालनकर्ता शाखा प्रबंधक है जो विगत सालो से विवादित रहा है, उमापुर धान खरीदी केंद्र में मिली शिकायत के अनुसार जांच अधिकारी केंद्र में पहुँचे तो वहाँ तौल में गड़बड़ी पाया गया, शासन के निर्देशानुसार तौल का तय मापदण्ड 40.700 किलो ग्राम है, तो उमापुर समिति केंद्र में समिति प्रबंधक द्वारा 41.200, और 41.500 किलो ग्राम माप किया जा रहा है, जिससे किसान काफी नाराज हैं, समिति प्रबंधक का शिकायत किसानों द्वारा बार बार कलेक्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ताना साह प्रबंधक के विरूद्ध कोई सकारात्मक कार्यवाही नही किया गया है, किसानों द्वारा बताया जा रहा हैं कि प्रबंधक का कहना है जिसको जहाँ सिकायत करना है कर ले मेरे रिश्तेदार बड़े बड़े नेताओ से संर्पक हैं, वही कांग्रेस सरकार में समिति प्रबंधक कांग्रेस के जिला पदाधिकारी भी रह चुके हैं, ऐसे में छाीसगढ़ के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, पिछले साल एक शिकायत और था जिसमे खरीब एवं रवि फसल में किसानों को लोन लेने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता था तो वही अपने निजी व्यक्तियों को शासन के पैसे का दुरुपयोग करते हुए लिमिट से अधिक लोन भुगतान किए हैं, ऐसे में किसान त्रस्त अधिकारी मस्त इतनी बड़ी घोटाले होने के बाद भी अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं, जबकि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए कितने बार आवेदन दिए जा चुके हैं। 5/06/2024 को धान केंद्र उमापुर में खाद्य अधिकारी, मिडिया और तसीलदार, एसडीएम द्वारा कार्यवाही की गई हैं जिसमे अभी तक से एसडीएम द्वारा या तसीलदार या खाद्य अधिकारी और मिडिया द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply