भोपाल,06 दिसम्बर 2024 (ए)। संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन संगीत समारोह का 100वां उत्सव 15 से 19 दिसंबर 2024 तक ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के 100 वें वर्ष के उपलक्ष्य में नए आयाम जोड़ गए हैं। संगीत नगरी ग्वालियर एक सप्ताह तक देश और विदेश के शीर्षास्थ संगीत साधकों के सुरताल से गूंजेगी। तानसेंस समाधि स्थल, हजीरा ग्वालियर में आयोजित मुख्य समारोह में देश के 100 से अधिक और विदेश के 10 संगीतज्ञों की संगीत सभाएं सजेगी।इसके अलावा अनुषांगिक गतिविधियों में प्रदर्शनियां,सेमिनार, शोध संगोष्ठी,वाद-संवाद और चित्रकला शिविर जैसे अनेकों आयोजन होंगे। इसके साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा आकर्षक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही तानसेन समारोह में आठ विविध वाद्य यंत्रों के साथ लगभग 350 कलाकारों की दी जाने वाली प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस प्रस्तुति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा।
